भोपाल शहर के काजी साहब सैयद मुस्ताक अली नदवी ने की अपील.
भोपाल शहर के काजी साहब सैयद मुश्ताक अली नदवी ने सभी मुसलमान भाईयों से अपील की है.कि कोरोना वायरस के चलते (जुमा, की नमाज और बाकी सभी नमाजे, अपने अपने घरों में रहकर ही अदा करें) इस पैगाम का सख्ती से पालन करें. काजी साहब सैयद मुश्ताक अली साहब ने कहां की प्रशासन ने सारी मानवता की भलाई के लिए जो आदेश दिया है हमें उसका पूर्ण रूप से पालन करना चाहिए कोई भी अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नही निकले