डुल्हारा की अवैध खदानों पर माइनिंग का छापा       एमओ-एसडीएम-तहसीलदार ने संयुक्त रूप से दी दबिश

बैतूल - डुल्हारा की अवैध खदानों पर माइनिंग का छापा  
   


एमओ-एसडीएम-तहसीलदार ने संयुक्त रूप से दी दबिश



बैतूल। कोयले की अवैध खदाने बनाकर कोयला खनन करने वालों पर आज दोपहर प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गई। इस कार्यवाही में डुल्हारा में तवा नदी के किनारे अवैध खदानों के मुहाने मिले जिन्हें बंद करवाने की कार्यवाही खबर लिखे जाने तक जारी है। प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही में जिला खनिज अधिकारी , एसडीएम और घोड़ाडोंगरी तहसीलदार सहित दोनों विभागों का अमला शामिल है। इस टीम ने मुहानों से पानी निकालने के लिए लगाए गए मोटर पम्प भी जप्त किए हैं। अवैध खदानों से खोद कर रखा गया तीन-चार ट्रक कोयला जप्त होने की भी खबर है। MO शशांक शुक्ला ने बताया कि कई दिनों से खबर मिल रही थी कि डुल्हारा, कोटमी और गोल्हाई में अवैध कोयला खनन किया जा रहा है। इस आधार पर आज शाहपुर एसडीएम कुमार शानू  और तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा के साथ मिलकर दबिश दी है। मौके पर कोयला खनन करते हुए तो कोई नहीं मिला लेकिन अवैध खदानों के मुहाने और खोद कर रखा गया कोयला जरूर मिला है जिसकी नपती करवाकर कोयला तहसील कार्यालय की अभिरक्षा में रखवा दिया जाएगा।


Popular posts
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
एक ऐसी महान सख्सियत की जयंती हैं जिन्हें हम शिक्षा के अग्रदूत नाम से जानते हैं ।वो न केवल शिक्षा शास्त्री, महान समाज सुधारक, स्त्री शिक्षा के प्रणेता होने के साथ साथ एक मानवतावादी बहुजन विचारक थे। - भगवान जावरे
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही