कलेक्टर ने किया शहर के भोजन वितरण स्थलों का निरीक्षण

कलेक्टर ने किया शहर के भोजन वितरण स्थलों का निरीक्षण


शहडोल /कलेक्टर डॉक्टर सतेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र शुक्ला ने आज जिला मुख्यालय में बनाए जा रहे के. स्क्वायर के पास ऐसे लोगों को जिन्हें भोजन उपलब्धता की आवश्यकता है का अवलोकन किया तथा आवश्यकता वाले लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए साथ ही कलेक्टर ने भोजन में साफ-सफाई एवं आवश्यक ऐतिहातिक कदम बरतने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होंने सृजन ग्राफिक्स के पास मोहम्मद जकारिया द्वारा आवश्यकता वाले लोगों को उपलब्ध कराए जा रहे भोजन वितरण कार्य का भी अवलोकन किया तथा एक-एक मीटर की दूरी बनाए रखकर भोजन प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने भोजन की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने एवं आवश्यकता वाले व्यक्तियों को ही भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर श्री के के पांडेय, उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री संतोष चौधरी, डीपीसी डॉक्टर मदन त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Popular posts
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
एक ऐसी महान सख्सियत की जयंती हैं जिन्हें हम शिक्षा के अग्रदूत नाम से जानते हैं ।वो न केवल शिक्षा शास्त्री, महान समाज सुधारक, स्त्री शिक्षा के प्रणेता होने के साथ साथ एक मानवतावादी बहुजन विचारक थे। - भगवान जावरे
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही