सस्ता विज्ञापन - अपार रिस्पांस दैनिक रोजगार के पल Classified विज्ञापन के साथ

सस्ता विज्ञापन - अपार रिस्पांस दैनिक रोजगार के पल Classified विज्ञापन के साथ


आदरणीय साथियों दैनिक रोजगार के पल जो कि प्रदेश का प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र है, जिसका प्रकाशन विगत 7 वर्षों से सफलतापूर्वक किया जा रहा है। साथियों विगत 3 फरवरी 2020 से समाचार पत्र का वेबसाईट लांच करके समाचार पत्र का ऑनलाईन प्रकाशन भी किया जा रहा है जिसका वेबसाईट नंबर है - https://rojgarkepal.page


साथियों आप सभी के सहयोग एवं आशिर्वाद से मेरे समाचार को पोर्टल पे अच्छा रिस्पांस मिल रहा है इसी रिस्पांस को ध्यान में रखते हुए समाचार पत्र क्लासीफाईड विज्ञापन के जरिये आपके व्यापार को नई उंचाईयों तक पहुंचाने का सफल प्रयास करने जा रहा है जिसके माध्यम से आप सभी अपने व्यापार को नई उंचाईयों तक पहुंचाने में सफल होंगेसाथियों आप सभी अपने व्यापार से संबंधित विज्ञापन जैसे - आवश्यक्ता,प्रोपर्टी,ज्योतिष, सर्विसेस,बिजनेस,एजुकेशन,टूर्स एंड ट्रेवल्स, आटोमोबाइल आदि के विज्ञापन दे कर अपने व्यापार को नई उंचाई प्रदान कर सकते हैं।


विज्ञापन दर - क्लासिफाईड विज्ञापन मात्र 1रूपये में 30 शब्द


तो साथ्यिों फिर देर किस बात कि जल्दी से अपना फोन उठाईये और विज्ञापन बुक करवाईये करवाईये  आप विज्ञापन बुकिंग : 8959581489 पर वॉटसप के द्वारा या Email-rojgarkepalnewspaper@gmail.com पर मेल के द्वारा करवा सकते हैं।


नोट :- विज्ञापन का पेमेंट पेटीएम के माध्यम से पेटीएम नंबर - 8959581489 पर करना होगा तब ही विज्ञापन का प्रसारण किया जायेगा पेमेंट करने के बाद Payment Success के मेसेज का स्क्रीन सॉट लेकर इस मोबाइल नंबर 8959581489 पर भेजना होगा उसके बाद ही विज्ञापन का प्रसारण किया जावेगाप्रबंध संपादक दैनिक रोजगार के पल संपर्क कार्यालय : 0755-2442121


Popular posts
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
एक ऐसी महान सख्सियत की जयंती हैं जिन्हें हम शिक्षा के अग्रदूत नाम से जानते हैं ।वो न केवल शिक्षा शास्त्री, महान समाज सुधारक, स्त्री शिक्षा के प्रणेता होने के साथ साथ एक मानवतावादी बहुजन विचारक थे। - भगवान जावरे
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही