आमला,108 के कर्मचारियों को ग्रामीण कर रहे दरकिनार, पंचायत ने कर दिया अजीबो गरीब   फरमान जारी. मामला.ग्राम पंचायत लिखड़ी आमला ब्लाक का -: आशीष पेंढारकर

बैतूल.आमला,108 के कर्मचारियों को ग्रामीण कर रहे दरकिनार, पंचायत ने कर दिया अजीबो गरीब  
फरमान जारी. मामला.ग्राम पंचायत लिखड़ी आमला
ब्लाक का -: आशीष पेंढारकर


दूरदराज से 108 में डयूटी कर कर्मचारियों को ग्रामीणों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है जहां अपने परिवार की चिंता न करते हुए रात दिन हर मुसीबत के समय मे अपनी सेवाओं  से लाभान्वित करने वाले 108 के कर्मचारियों को अब ग्रामीणों द्वारा घृणा की नजरों से  देखा जा रहा है ग्रामीणों द्वारा 108 कर्मियों को प्रताड़ित किया जा रहा है कि आप या तो गाँव मे रह लो या फिर नोकरी छोड़ दो आपको नोकरी चाहिए तो आप गाँव में प्रवेश नही कर सकते इस तरह का फरमान भी जारी किया गया है गाँव के सरपंच, सचिव, ओर पंचगणों द्वारा धमकी भरा नोटिस दिया गया है। अब इस समस्या को लेकर कर्मचारी अपनी सेवा करने में हिचकिचा रहे है लेकिन इस विश्व आपदा को लेकर वो अपने कर्तव्य का पालन करने से नही चूक रहे है दिन रात 24 सो घंटे अपनी सेवा के लिए तत्पर है इधर सरकार द्वारा लॉक डाउन को लेकर वाहनों का आवागमन बाधित हो जाने से कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है लेकिन इसकी परवाह न करते हुए भी 108 के कर्मचारियों द्वारा अपने कर्तव्य का बखूबी पालन कर रहे है और शासन से 108 कर्मी गुहार भी लगा रहे है कि कर्मचारियो को सुरक्षा प्रदान करे ता की 108 कर्मी अपनी सेवा सुचारू रूप से दे सके।और कर्मचारियों ने सरकार से ये भी अपील की है कि हम भी अपनी सेवाएं बखूबी दे रहे है शासकीय कर्मचारियों को 50 लाख का बीमा दिया जा रहा है लेकिन हमारे द्वारा भी स्वास्थ्य विभाग का ही कार्य किया जा रहा है तो 108 कर्मचारियों को इस सुविधा का लाभ क्यों नही दिया जा रहा है हमारी जान से ऐसा खिलवाड़ सरकार  क्यों कर रही है इस योजना की जानकारी देते हुए हमें इस बात से अवगत कराएं।


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
देश को ऐसे कर्तव्यनिष्ठ सरकारी महकमों की आवश्यकता है दैनिक रोजगार के पल एक जिम्मेदार न्यूज पेपर होने के नाते ऐसे कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों को सेल्यूट करता है -दिनेश साहू प्रधान संपादक
Image
बैतूल में सांसद सेवा केंद्र शुभारंभ होगा आज
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही