*रायसेन मण्डीदीप (म.प्र)*
*अजीत सिंह चौहान छुट्टी भैया हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष द्वारा एवं समस्त उनकी मित्र मंडली बड़े चौहान हाकम सिंह गुर्जर स्वराज पाल रज्जी भैया असलम खान अंकित ठाकुर अंकित कुशवाहा नंदकिसोर जैन लक्की तिवारी शुभम राजकुमार संदीप साहू सहित अनेकों अनेक कार्यकर्ता समाजसेवी बंधु द्वारा मण्डीदीप सतलापुर राहुल नगर मोजमपुरा सहित अनेको गरीब बेसहारा मजदूर असहाय है लोगों लोगों को निशुल्क भरपेट भोजन की व्यवस्था की गई साथ ही साथ मण्डीदीप नगर पालिका कर्मचारी द्वारा कई वार्डों में सेनीटाइज छिड़काव करवाया गया और कहा कि मण्डीदीप में कई दुकान द्वारा ठगी की जा रही है कृपा करके इस विषम परिस्थिति में एक दूसरे का सहयोग करें ना कि लोगों के साथ ठगी करें समाज सेवा का कार्य करते हुए छुट्टी भैया ने कहा कि मुझे माला पहनने का नेता बनने का कोई शौक नहीं है मानव जीवन सिर्फ लोगों की सेवा करने के लिए मिला है मेरा जब तक जीवन है मैं लोगों की सेवा करूंगा और कहा कि सभी लोगों से निवेदन किया कि घर में रहकर अपने परिवार के साथ सुरक्षित रहें किसी भी चीज की आवश्यकता पड़े तो हमसे संपर्क करें देखिए पूरी खबर क्राइम न्यूज़ 24 पर आने वाली खबरों के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें खबर पसंद आई हो तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें*
*देवेंद्र विश्वकर्मा की रिपोर्ट*