बैतूल/साईंखेड़ा:- ना स्वयं की फिक्र ना अपनी चिंता बस, अपनी ड्यूटी पर, समय पर पहुंचने के लिए चलाई 20 किलोमीटर अपनी पंचर मोटरसाइकिल बैतूल से साईंखेड़ा जाते वक्त हुई थी मोटरसाइकिल पंचर -संतोष कुरावले* * आशीष पेंढारकर*

बैतूल/साईंखेड़ा:- ना स्वयं की फिक्र ना अपनी चिंता बस, अपनी ड्यूटी पर, समय पर पहुंचने के लिए चलाई 20 किलोमीटर अपनी पंचर मोटरसाइकिल बैतूल से साईंखेड़ा जाते वक्त हुई थी मोटरसाइकिल पंचर -संतोष कुरावले*


* आशीष पेंढारकर*


लोकेशन पर अपनी ड्यूटी के लिए जाते समय संतोष कुरावले 108 कर्मी की दोपहिया मोटरसाइकिल पंचर हो गई इसके उपरांत भी वे अपने फर्ज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने पहुंचे. अपनी ड्यूटी पर तैनात होने जा रहे  संतोष कुरावले को इस तरह जाते देख एक वाहन चालक ने यह वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया साथ ही उस वाहन चालक ने संतोष कुरावले की हौसला अफजाई की जो 20 किलोमीटर पंचर मोटरसाइकिल चलाते हुए अपना सफर पूरा कर ड्यूटी पर तैनात हुए.


Popular posts
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
देश को ऐसे कर्तव्यनिष्ठ सरकारी महकमों की आवश्यकता है दैनिक रोजगार के पल एक जिम्मेदार न्यूज पेपर होने के नाते ऐसे कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों को सेल्यूट करता है -दिनेश साहू प्रधान संपादक
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल में सांसद सेवा केंद्र शुभारंभ होगा आज
Image