भोपाल के ये 70 इलाके सील*

*भोपाल के ये 70 इलाके सील*
जारी आदेश अनुसार भोपाल जिले में विचित्र नगर प्रोफेसर कॉलोनी भोपाल,  दुर्गा नगर सेमरा चांदबड़ भोपाल, अहाता रुस्तम खां श्यामला हिल्स, तलैया हल्का भोपाल, रहमानिया मस्जिद हिंद कन्वेंट स्कूल के पीछे एशबाग भोपाल, फार्च्यून प्राइड कॉलोनी त्रिलंगा पंजाब नेशनल बैंक स्ट्रीट भोपाल, बड़वाली मस्जिद, जहांगीराबाद भोपाल और पुलिस लाइन टीटी नगर , चार इमली, 1250 शिवजी नगर, इंद्रा नगर बाग उमराव दूल्हा भोपाल     नादरा बस स्टैंड , सागर बंगला आसाराम बापू चौराहा के पास ,करौंद रोड , सी 84 सागर पैरल हाउस, होशंगाबाद रोड , 6A गणपति एनक्लेव ,कनोल रोड ,फ्लैट 702 ए कान्हा टावर,  अर्चना कॉन्प्लेक्स तुलसी नगर , गेमिनी टॉवर लोहा बाजार, हुजैफा मस्जिद नूर महल ,इब्राहिम मस्जिद बुधवारा, सिग्नेचर रेसीडेंसी सी 97 /6 टीटी नगर ,11/3 चार इमली,  बागसेवनिया , रीगल होम खजूरी कला ,जानकीनगर चुना भट्टी, शिवा शिप्लिंग सलैया ,  पार्वती नगर कोलार रोड, एच 5 टीटी नगर कॉलोनी , एच 8 टीटी नगर कॉलोनी , एच 14 टीटी नगर कॉलोनी ,आम बगल जहांगीराबाद ,25 बटालियन, 2 एनआईजी शिवाजी नगर , ग्रीन पार्क अशोका गार्डन , नूपुर कुंज अरेरा कॉलोनी ,एसबीआई कॉलोनी जहांगीराबाद ,735 नॉर्थ टीटी नगर, घरौंदा हाइट्स ,ऋषि नगर चार इमली, अवधपुरी, खनूजा एनक्लेव दाना पानी रेस्टोरेंट के पास, रचना नगर गोविंदपुरा, अमलतास फेस टू चुना भट्टी   35 रचना नगर ,एच 80 रेजिडेंट टी टी नगर, एच 3 रेजिडेंट टी टी नगर, एच 5 रेजिडेंट टी टी नगर, एफ -8 मालवीय नगर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी , ऐशबाग स्टेडियम, एकजर गार्डन करोंड बाईपास, आई डी एस पी सतपुड़ा भवन, शिवाजी नगर, पंजाबी बाग गुरुद्वारा गोविंदपुरा, बिनावत कोपलेक्स सर्वधर्म बी सेक्टर, कोरल वुड कॉलोनी होशंगाबाद रोड, दुर्गा नगर करोंड रोड, रोहित नगर साक्षी गार्डन, साईं बाबा नगर 12 नंबर, शिवनगर अशोका गार्डन, मोमिनपुरा जिंसी जहांगीराबाद, सिम्स अपार्टमेंट लालघाटी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बाग मुगलिया, प्रियंका नगर ,अमरा ईडन पार्क कोलार रोड ,कोटरा सुल्तानाबाद ,नेहरू नगर बैरागढ़ चीचली ,नवी परिषद संजय कॉलोनी बैरागढ़, रेलवे स्टेशन सिकंदरी सराय बजरिया ,शिवनगर करोंद भोपाल को कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित किया जा चुका है।


Popular posts
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
देश को ऐसे कर्तव्यनिष्ठ सरकारी महकमों की आवश्यकता है दैनिक रोजगार के पल एक जिम्मेदार न्यूज पेपर होने के नाते ऐसे कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों को सेल्यूट करता है -दिनेश साहू प्रधान संपादक
Image
बैतूल में सांसद सेवा केंद्र शुभारंभ होगा आज
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही