* भोपाल शहर से बड़ी खबर *
- *भोपाल में 6 बड़े इलाके कंटेन्मेंट एरिया घोषित*
*चार इमली, जहांगीराबाद, टीटीनगर पुलिस आवास, शिवाजी नगर और इन्द्र कॉलोनी बाग उमराव दूल्हा क्षेत्र 1-1 किमी तक कंटेन्मेंट*
*कंटेन्मेंट एरिया किए जाएंगे सेनेटाइज्ड
*बाहरी व्यक्ति न इस क्षेत्र में आ सकेंगे न ही इन क्षेत्र के लोग अपने एरिया से बाहर जा सकेंगे*
इन इलाकों में रह रहे 10 हजार से अधिक परिवारों का होगा सर्वे।
कोरोना पॉजिटिव आए लोगों के आवास इन इलाकों में होने से लिया गया फैसला।
पॉजिटिव मरीज के आसपास के 50-50 घरों में रहने वालों की स्क्रीनिंग होगी - आशीष पेंढारकर