घर घर जले दीपक ऐसा लग रहा था जैसे दीपावली का त्यौहार मना रहे

घर घर जले दीपक ऐसा लग रहा था जैसे दीपावली का त्यौहार मना रहे


बोङा-: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन मैं 5 अप्रैल रात्रि को नगर में रात्रि 9:00 बजे प्रत्येक घर नो नो दीपक मोमबत्ती जलाए गए वही मोबाइल फ्लैश टॉर्च भी जलाए गए इस दौरान कुछ लोगों द्वारा दीपक जलाने के साथ-साथ आतिशबाजी भी की गई घरों की लाइट बंद कर नागरिकों द्वारा दीपक जलाने के दौरान ऐसा लग रहा था मानो दीपावली का त्यौहार मनाया जा रहा है प्रत्येक घर उत्साह का माहौल बना हुआ था एक साथ दीए जलाकर नागरिकों ने एकता का परिचय दिया एवं प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ होने का परिचय भी दीया।



भाजपा द्वारा मनाया गया पार्टी का स्थापना दिवस


बोड़ा-: भारतीय जनता पार्टी द्वारा भाजपा मंडल कार्यालय पर 6 अप्रैल सोमवार को पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया इस दौरान वरिष्ठ नेता विष्णु प्रसाद गुदेनिया एवं डॉ प्रताप सिंह राजपूत द्वारा पार्टी का झंडा रह गया तत्पश्चात उपस्थित कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी के पित्र पुरुष पंडित दीनदयाल के चित्र पर माल्यार्पण किया गया इस दौरान मंडल अध्यक्ष राधेश्याम राजपूत सतीश पाटीदार संजयराठौर चंद्र रुहेला गोविंद सेन विकास कसेरा माखन जाटव आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।



 गरीब एवं निर्धन परिवारों में पहुँचा रहे खाद्य सामग्री के पेकेट



बोड़ा:- विभिन्न समाज सेवी संगठनों के माध्यम से नगर में न सिर्फ शहरी छेत्र बल्कि गांव के  बहार रह रहे लोग,व बहार से आकर रह रहे लोग को  


स्थनीय  समाज सेवी द्वारा भोजन की व्यवस्था कराई जा रही है प्रतिदिन सुबह शाम भोजन के पेकेट वितरण किये जा रहे है। सभी जगह लोग सहयोग कर रहे है।ऐसे ज़रूरतमंद लोग जिनकी लॉक डाउन के चलते रोजी रोटी के साधन बंद है ।ऐसे लोगो की सहायता के लिये शहर के  ब्राईट केरियर पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल बोड़ा के संचालक राजेंद्रसुमन


 प्राचार्य आर.सी.बैरागी, श्यामसुंदर वैष्णव, नवीनशर्मा सुनीलवैष्णव राजेशजोशी वीरेन्द्रवैष्णव राहुलराठौर मनोजपुष्पद के माध्यम से शहर में लगभग 100 जरूरतमन्द परिवारों को  राशन पहुचाया गया।


इसमें गेंहू का आटा ,दाल,नमक ,मिर्ची ,तेल , हरि सब्जी आदि अन्यसामग्री रखी गयी, जिन्हें भी जरूरत लगी और सदस्यों के द्वारा जरूरतमंद घरों में यह खाद्य सामग्री पहुंचायी।



जात पात का नही है भेद भाव 


बोड़ा शहर को आपसी सामंजस्य को लेकर पहले से ही जाना जाता है 


इसकी कई मिशाल शहर ने दी ।कोरोना वायरस के बाद अब ओर भी जात पात ,धर्म भूलकर सभी  समाज के लोग सिर्फ इंसानियत पर काम कर रहे है और भोजन सामग्री पहुंचा रहे है


Popular posts
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
देश को ऐसे कर्तव्यनिष्ठ सरकारी महकमों की आवश्यकता है दैनिक रोजगार के पल एक जिम्मेदार न्यूज पेपर होने के नाते ऐसे कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों को सेल्यूट करता है -दिनेश साहू प्रधान संपादक
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल में सांसद सेवा केंद्र शुभारंभ होगा आज
Image