घोड़ाडोंगरी -: भगवान महावीर की जयंती पर की विशेष पूजा अर्चना घर में रहकर ही मनाई भगवान महावीर की जयंती -: विवेक जैन
जैन धर्म के 24 वे तीर्थ कर भगवान महावीर की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई कोएना वायरस के प्रकोप के कारण घोड़ाडोंगरी नगर में कछु जैसे हालात हैं इसलिए घरों में रहकर ही पूजा अर्चना की जा रही है नगर के वरिष्ठ सम्मानित नागरिक विवेक जैन बताया कि घरों में रहकर ही भगवान महावीर की जयंती धूमधाम से मनाई गई मेरे द्वारा भगवान महावीर स्वामी की आरती के दीप प्रज्वलित किए