इक छोटा-सा दीपक". - श्रीमती श्रद्धा गुप्ता

💐आज की अनुभूति..💐
🔥"इक छोटा-सा दीपक"..🔥


घनघोर तिमिर हर लेता है 
"इक छोटा-सा दीपक"।
हमको नव-जीवन देता है, 
"इक छोटा-सा दीपक"।।


जब गहन निराशा हो मन मे,
तम छाया हो जब जीवन मे।
इक ज्योति जगाता है उर में,
"इक छोटा-सा दीपक"।।


इक आस किरण की छोटी-सी,
सब कुण्ठाएं हर लेती है
इक अलख जगाता है मन में,
"इक छोटा-सा दीपक"।।


कभी ध्यान लगाकर देखो,
इसके समक्ष जब बैठो।
गहराई में ले जाता है,
"इक छोटा-सा दीपक"।।


कभी गहरे में ले जाएगा,
कभी दूर क्षितिज पहुँचायेगा।
खुद से तुमको मिलवाएगा,
"इक छोटा-सा दीपक"।।


इसको न समझना छोटा-सा,
ये रोशन करता भव-सागर।
जीवन-दर्शन समझायेगा,
"इक छोटा-सा दीपक"।।


जब इसमें गुम हो जाती हूँ,
प्रज्ञा-लौ में खो जाती हूँ।
मुझको "सिद्धि" दे जाता है,
"इक छोटा-सा दीपक"।।
            श्रद्धा "सिद्घि"
            (स्वरचित)
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥


Popular posts
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
देश को ऐसे कर्तव्यनिष्ठ सरकारी महकमों की आवश्यकता है दैनिक रोजगार के पल एक जिम्मेदार न्यूज पेपर होने के नाते ऐसे कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों को सेल्यूट करता है -दिनेश साहू प्रधान संपादक
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल में सांसद सेवा केंद्र शुभारंभ होगा आज
Image