: इंदौर में अब पुलिस जवानों पर पथराव, 05 आरोपी  गिरफ्तार. -: आशीष पेंढारकर

इंदौर -: इंदौर में अब पुलिस जवानों पर पथराव,
05 आरोपी  गिरफ्तार. -: आशीष पेंढारकर


इंदौर के टाटपट्टी बाखल इलाके में स्वास्थ्य विभाग की टीम के बाद अब चंदन नगर इलाके में पुलिस पर हमला किया गया.लॉक डाउन और कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों को समझाइश देने गए पुलिस जवानों पर चंदन नगर इलाके में पथराव कर दिया गया।


जिसमें पुलिस ने 6 में से 5 लोगों को गिरफ्तार कर उन पर कार्रवाई शुरू कर दी है।


कोरोना संक्रमण मामले में हॉट स्पॉट बन चुके इंदौर में बीते बुधवार को टाटपट्टी बाखल में असामाजिक तत्वों ने स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे डॉक्टर्स पर हमला बोल दिया था वही 7 अप्रैल, मंगलवार को शहर के चंदन नगर में तो पुलिस टीम के जवानों पर पथराव कर दिया गया।


चंदननगर पुलिस ने जब घटना की पड़ताल की तो एक वीडियो सामने आया और इसके बाद पुलिस जांच में पथराव करने वाले 6 में से 5 लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही चंदन नगर क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल भेजकर आरोपियों की तलाश की गई। जावेद (25), इमरान खान (24), नासिर खां (58), सलीम खान (50) और समीर अनवर (22) को गिरफ्तार किया। मामले के एक फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।


चंदन नगर थाना प्रभारी योगेश सिंह तोमर की माने तो डॉक्टर्स की ही तरह पुलिस भी लोगो की सुरक्षा में लगी है लेकिन कल दोपहर अचानक पुलिस पर हमला हुआ जिसके बाद पुलिस ने 5 लोगो को गिरफ्तार कर लिया है। टीआई ने बताया कि इन लोगो को ऐसी सजा दी जाएगी जो लंबे समय तक सभी को याद रहेगी।


मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर पुलिस द्वारा गिरफ्त में आये लोगों पर एन.एस.ए के तहत मामला दर्ज किया गया है साथ ही बलवा, शासकीय कार्य मे बाधा, 353 और डिजास्टर मैनेजमेंट के तहत भी कार्रवाई किया जाना सुनिश्चित किया गया है.


Popular posts
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image