*इंदौर* *स्वच्छता ,सहनशीलता, सकारात्मकता, सहृदयता के लिये जाना जाता है। यहाँ उन्माद का कोई स्थान नहीं : अभय दुबे*
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मीडिया समन्वयक अभय दुबे ने यहाँ जारी एक समाचार में बताया कि कांग्रेस पार्टी इंदौर में डॉक्टरों पर हुए हमले की कड़ी निंदा करती है ।
साथ ही इंदौर के नागरिकों से अपील भी करती है कि वे इस लॉक डाउन के समय संयम और धैर्य का परिचय दें । इंदौर की वर्तमान प्रशासनिक टीम संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी , कलेक्टर मनीष सिंह ,नगर निगम आयुक्त आशीष सिंह और चीफ़ मेडिकल एन्ड हैल्थ ऑफिसर बहुत दक्षता से इस महामारी पर काबू पाने की कोशिशों में लगे हैं । सभी राजनैतिक और सामाजिक संगठन भी दृढ़ता पूर्वक आम जन के साथ इस कठिन घड़ी में यथोचित सहयोग कर रहे हैं ।
हम सबको इस बात को गंभीरता से समझना होगा कि हमारे डॉक्टर्स एवं स्वास्थ्यकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर हमारे प्राणों की रक्षा कर रहे हैं ।
उनको जो पर्सनल प्रोटेक्टिव इक़्विपमेंट अर्थात हैज्मैट सूट ,मास्क सरकार ने उपलब्ध कराए हैं वे बेहद ही निम्न स्तर के हैं और वो भी अपर्याप्त मात्रा में हैं , जिससे उन्हें हमेशा संक्रमित होने का खतरा बना रहता है ।
सेंटर फॉर डिसीज़ डायनामिक्स ,इकॉनोमिक पॉलिसी वाशिंगटन की रिपोर्ट ,जो हिंदुस्तान की कोरोना वायरस की स्थिति पर प्रकाशित की गई है ,उसमे साफ़ कहा गया है कि इस बीमारी से लड़ने के लिये सबसे कारगर अस्त्र है इसकी जाँच ,जो अभी हमारे द्वारा पर्याप्त मात्रा में नहीं की जा रही है । प्रदेश और देश की सरकार इसको गंभीरता से नहीं ले रही है । टेस्ट नहीं होने से इस बीमारी की व्यापकता का पता हम नहीं लगा सकते हैं ।
130 करोड़ के हिंदुस्तान में मात्र लगभग 40 हज़ार टेस्ट किए गए हैं । एक तरफ़ प्रतिपक्षी दल के प्रमुख नेता राहुल गांधी केंद्र सरकार को इस बीमारी को गंभीरता से लेने के लिए फ़रवरी माह से चेता रहे थे, मगर केंद्र की भाजपा सरकार न सिर्फ़ राहुल गांधी जी का मखौल उड़ा रही थी, अपितु प्रधानमंत्री जी द्वारा हज़ारों लोगों को एकत्रित कर ट्रंप की अगवानी की जा रही थी और वे दिल्ली के हुनर हाट में लिट्टी चोखा खा रहे थे ।
एक तरकफ देश के सारे डॉक्टर्स और स्वास्थ्य कर्मी( पी पी ई )एन -95 मास्क , हैज्मैट सूट्स ,वेन्टीलेटर्स की मांग कर रहे थे और केंद्र सरकार 24 मार्च तक उनके एक्सपोर्ट की अनुमति दे रही थी ।
इतना ही नहीं, जहाँ हिंदुस्तान के लोग त्राहिमाम कर रहे हैं, वहीं केंद्र की भाजपा सरकार ने 29 मार्च को 90 टन मास्क , हैज्मैट सूट्स , सेनेटाइज़र इत्यादि सर्बिया को भेजे हैं ।
कांग्रेस पार्टी इंदौर के नागरिकों से अनुरोध करती है कि पूरी दृढ़ता से हम सब एकजुट होकर देश को संदेश दें कि जिस प्रकार हम सबने इंदौर को देश मे स्वच्छता में नंबर वन बनाया है उसी प्रकार कोरोना महामारी को इंदौर से समाप्त करने में भी हम अपने आप को नंबर वन साबित करेंगे । दुु