जब भी कोरोना का सताये डर। न किसी से मिलो रहो घर पर।श्रद्धा गुप्ता


जब भी कोरोना का सताये डर। न किसी से मिलो रहो घर पर।i


जब भी ये दिल उदास होता हैकोरोना आस पास होता है।i


न किसी से मिलो। रहो घर पर ii


नाक से आये जब तुम्हें छींकेंi सांसे कुछ धीमी धीमी चलती हो।i


हॉथ-पैरों में हो तुम्हें जकरन। सर्दी-खाँसी के जैसे हो लक्षणii


जाके डॉक्टर को फिर दिखाओ तुमi कोरोना तुमको भी हो सकता हैii


लोगों से दुरियां बना के चलो i खुद की दुनिया में तुम हो जाओ मगन ii


तुमको जो वक्त मिला प्यारा सा i खोज डालो कोई पुरानी लगन ii


घर से निकलो न तुम मेरे यारों। कोरोना जान भी ले सकता हैii


पुरी दुनिया पे है कोरोना कहर। तुमको बचना है तो रहो घर पर।।


देशभक्ति तुम्हें निभानी अगर। जो जहां है वहीं वो जाये ठहर ii


हमने मिलकर मुहिम चलाई जो i देश कोरोना से बच सकता है।i


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
कोरोना काल में अतिथि शिक्षकों के मई जून के मानदेय न मिलने से और बेरोजगारी की हालत में परेशान अतिथि शिक्षक ने मुख्यमंत्री शिवराज सिं चौहान को ट्वीट कर अपनी व्यथा सुनाई
Image
विदुर ने अवसर देखकर युधिष्ठिर से पूछा- "वत्स, यदि जंगल में भीषण आग लग जाये, तो जंगल के कौन से जानवर सुरक्षित रहेंगे ?"*पी आर साहू
Image