जिला जनसंपर्क कार्यालय उमरिया  समाचार  ग्राम पंचायत बडखेरा 16 मे पूरा महाराष्ट्र से आये मजदूरो की हुई जांच

जिला जनसंपर्क कार्यालय उमरिया 
समाचार 
ग्राम पंचायत बडखेरा 16 मे पूरा महाराष्ट्र से आये मजदूरो की हुई जांच
उमरिया 8 अप्रैल- जिला समन्वयक, जन अभियान परिषद उमरिया    व्ही. एस. धुर्वे ने बताया कि जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़खेरा 16 में पूना महाराष्ट्र से आये मजदूरो को जन अभियान परिषद प्रस्फुटन समिति के द्वारा कोरोना वायरस की जाँच  हेतु जिला अस्पताल उमरिया में भेजा  गया एवं प्रस्फुटन समिति ग्राम हड़हा,एवं भुंडी में दीवार लेखन  हड़हा समिति के द्वारा 150 मास्क बना कर अपने ग्राम पंचायत में कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु निःशुल्क मास्क वितरण कर ग्रामीण जनो को जागरूक किया गया।   
क्र094
ग्राम पंचायत पिपरिया में चलाया जा रहा जागरूकता अभियान
फोटो 3
उमरिया 8 अप्रैल- ग्राम पंचायत पिपरिया में कोविड 19 कोरोना वायरस को लेकर क्या क्या सावधानियां बरतनी है के बारे में जागरूकता अभियान चलाया गया । जन अभियान परिषद ग्राम पिपरिया ने बताया कि ग्राम की दीवारा में बार बार हाथो को साुबन धोने, सोसल डिस्टेसिंग का पालन करने, खांसते एवं छीकते समय मुंह को ढंकने आदि के बारे में दीवार लेखन किया गया है। 
क्र095
आवागमन की निगरानी हेतु चयनित वाहन जांच स्थलों चेक पोस्ट पर अधिकारी तैनात
उमरिया 8 अप्रैल- अनुविभागीय अधिकारी मानपुर ने बताया कि कोविड वायरस कोविड 19 कंोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान मे रखते हुए मानपुर की समस्त सीमाएं 7 अप्रैल से तत्काल प्रभव से सील गई है, तथा आवागमन की निरंतर निगरानी हेतु चयनित वाहन जांच स्थलो चेक पोस्ट पर अधिकारियो कर्मचारियों की ड्युटी लगाई  गई है। 
 उन्होने बताया कि धमोखर चेक पोस्ट में सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक के लिए प्रहलाद राय जी आर एस धमोखर, दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक के लिए कमलेष सिंह जी आर एस परासी, रात्रि 10 से सुबह 6 बजे तक के लिए सनातन तिवारी जी आर एस घघडार को तैनात किया गया है। 
 इसी तरह चेक पोस्ट भरौलाी में सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक के लिए दिलावर सिंह ए बी एफ ओ, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक के लिए राजमणि त्रिपाठी रोजगार सहायक, रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए संजय जायसवाल को तैनात किया गया है। चेक पोस्ट ताला में सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक के लिए सरोज कुमार यादव  जी आर एस डोभा, दोपहनर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक के लिए अषोक पटेल ए बी एफ ओ ताला, रात्रि 10 बजे से सुबह 6़ बजे तक के लिए संतोष सोनी सचिव ताला को तैनात किया गया है। 
 इसी प्रकार चेक पोस्ट पनपथा में सुबह 6 से दोपहर  2 बजे तक के लिए नीरज द्विवेदी जी आर एस, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक के लिए केषव सिंह मेश्राम छात्रावास अधीक्षक भरेवा, रात्रि 10 बजे से सुबह 6बजे तक के लिए सतीष चतुर्वेदी , चेक पोस्ट बडछड में सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक के लिए सत्येंद्र त्रिपाठी रोजगार सहायक, दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक के लिए ओ पी तिवारी आर ई ओ चंदवार, रात्रि 10 से सुबह 6 बजे तक के लिए प्रकाष रजक छा़त्रावास अधीाक अमरपुर, चेक पोस्ट मानपुर में सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक के लिए श्रवण कुमार द्विवेदी सचिव, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक के लिए द्ददी कोल पषु चिकित्सा मानपुर, रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए हनुमाप्रसाद कोल छात्रावास अधीक्षक मानपुर, चेक पोस्ट मसीराघाट मंे सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक के लिए राधा कृष्ण केवट जी आर एस, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक के लिए सत्य पाल सिंह छात्रावास अधीक्षक मानपुर, रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए राम चंद्र गुप्ता सचिव को तैनात किया गया है। 
 इसी तरह चेक पोस्ट पोडी घाट बल्हौड में सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक के लिए सुंदर लाल जायसवाल सचिव, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक के लिए हरिदीन चौधरी अधीक्षक छात्रावास मानपुर, रा 10 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए अषोक तिवारी सचिव , चेक पोस्ट जनाड नांका में सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक के लिए भगवानदास अधीक्षक बिजौरी, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक के लिए पवन गुप्ता जी आर एस बिजौरी तािा रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए विवेक कुमार उर्मलिया रोजगार सहायक करौदीटोला को तैनात किया गया है। 
क्र096


नेहरू युवा केंद्र द्वारा जरूरतमंदों को किया भोजन का वितरण
फोटो 4
उमरिया 8 अप्रैल- नेहरू युवा केंद्र उमरिया (युवा कार्यक्रम एव्म खेल मंत्रालय भारत सरकार) द्वारा देश मे चल रहे आपदा बीमारी कोरोना वायरस जैसी समस्या के चलते पूरे देश मे लॉकडाउन लगा हुआ है जिसमे कारण लोगो को रोजमर्रा की जरूरतों में समस्या उत्पन्न हो रही है जिसको देखते है नेहरू युवा केन्द्र के वॉलेंटियरो के द्वारा ग्राम सस्तरा नौरोजबाद में जरूरत मंद लोगो को भोजन पैकेट बाटा जा रहा है ।
क्र097
अधिकारियों कर्मचारियों के ठहरने हेतु विश्राम भवन अधिग्रहित
उमरिया 8 अप्रैल- नोवल कोरोना कोविड 19 वायरस को विष्व स्वास्थ्य संक्रमण संगठन द्वारा महामारी घोषित किया गया है। साथ ही इस वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। उक्त परिस्थिति में मेडिकल पैरामेडिकल एवं अन्य आपात सेवाओ में संलग्न अधिकारियों, कर्मचारियो को ठहरने हेतु भवनों की आवष्यकता को दृष्टिगत रखते हुए प्रोटोकाल अधिकारी ने विश्राम भवनों को अधिग्रहित किया है जिसमें विश्राम गृह पीडब्ल्यूडी, सिंचाई विभाग, वन विभाग तथा विश्राम गृह रेलवे उमरिया शामिल है। 
क्र098


शा.उ.मूल्य की दुकानों से राशन तथा मास्क का किया जा रहा है वितरण
फोटो 5
उमरिया 8 अप्रैल. जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से राशन कार्ड धारकों तथा गरीब एवं बेसहारा परिवारों को खाद्यान्न तथा मास्क वितरित किए जा रहे हैं। जिला आपूर्ति अधिकारी बीएस परिहार ने बताया कि करकेली जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत उर दानी में सरपंच एवं सचिव तथा रोजगार सहायक की उपस्थिति में खाद्यान्न का वितरण किया गया।
क्र099
मुख्यमंत्री कैरोना रिलीफ फंड में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने 65700 रूपये की आर्थिक मदद
उमरिया 8 अप्रैल. कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उमरिया एबी निगम ने बताया है कि करोना से प्रभावित लोगों की मदद के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग उमरिया द्वारा मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में 65700  रुपए की आर्थिक सहायता जमा कराई गई है।
क्र0100


कोरोना वायरस के जांच की सुविधा अब रीवा में भी मिलेगी
कोरोना वायरस की जांच हेतु कोरोना टेस्ट लैब स्थापित
फोटो 6 
 उमरिया 8 अप्रैल 2020. कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए रीवा में कोरोना टेस्ट लैब स्थापित की जा रही है। रीवा एवं शहडोल संभाग के लोगों को वायरस की जांच की सुविधा शीघ्र ही मिलनी शुरू हो जायेगी। दोनों संभागों के लोगों की काफी दिनों से चली आ रही मांग अब 2 से 3 दिनों में पूरी हो जायेगी। कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव के विशेष प्रयास से संजय गांधी अस्पताल में वायरोलॉजी रिसर्च, डायग्नोस्टिक लैब की स्थापना से कोरोना वायरस संक्रमण की जांच रीवा में होने लगेगी। 
कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने आज निर्माणाधीन वायरोलॉजी रिसर्च, डायग्नोस्टिक लैब का निरीक्षण कर जांच हेतु आये उपकरणों के निर्धारित मापदण्ड अनुसार स्थापित करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने वायरस की जांच हेतु प्रशिक्षित चिकित्सकों से जांच के संबंध में जानकारी ली। लैब में प्रति दिवस लगभग 30 नमूनों की जांच की जाकर वायरस के संक्रमण का पता लगाया जायेगा। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कोरोना वायरस को रोकने के लिए की गयी व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की। अस्पताल में आइसोलेशन बेड सहित वेंटीलेटर व आइसीयू बेड आरक्षित किये गये हैं। बीमारी के बचाव के संबंधित उपकरण जैसे एन-95 मास्क, पर्सनल प्रोटेक्सन किट, सेनेटाइजर आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। उन्होंने निर्देश दिये कि आवश्यकता अनुसार स्वास्थ्य कर्मियों को इनकी उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाय। संजय गांधी चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को हाथ धुलाने व सेनेटाइज करने की व्यवस्था की गयी है। 
 भ्रमण के दौरान कमिश्नर डॉ. भार्गव ने चिकित्सकों से चर्चा कर दवाईयों की उपलब्धता व अन्य जरूरी आवश्यकताओं के संबंध में पूंछतांछ की। चिकित्सकों ने बताया कि दवाईयों सहित कोरोना वायरस से बचाव व उपचार हेतु सभी आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध है। कमिश्नर डॉ. भार्गव को शिकायतें प्राप्त हुई थी कि शासकीय चिकित्सक ओपीडी में मरीजों को नहीं देख रहे हैं बरन व निजी चिकित्सालयों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। डॉ. भार्गव ने अस्पताल ओपीडी का औचक निरीक्षण किया जहां चिकित्सक अपनी सेवाएं देते हुए मिले तथा मरीज भी चिकित्सालय में मिल रहे उपचार से संतुष्ट दिखे शिकायतें तत्थ्य हीन पाई गयी। भ्रमण के दौरान डॉ. भार्गव ने मरीजों उनके परिजनों व चिकित्सकीय स्टाफ से मास्क लगाने तथा पर्याप्त दूरी बनाकर रखने की समझाइश दी। भ्रमण के दौरान डीन ए.पी.एस. गहरवार, अधीक्षक डॉ. लकटकिया, उप अधीक्षक डॉ. अतुल सिंह, डॉ. यत्नेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
क््र0101
मुख्यमंत्री ने राजस्व विभाग के मैदानी अमले का बढ़ाया हौसला 
उमरिया 8 अप्रैल- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के विभिन्न जिलों के राजस्व विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को संदेश दिया है कि  ष्न डरना है, न रूकना है, हमें तो बस जीतना हैष् । श्री चौहान ने कहा कि निचले पायदान से लेकर शीर्ष तक राजस्व अमले ने कोरोना से निपटने में जबर्दस्त हौसला दिखाया है। मुख्यमंत्री राजस्व विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों से टेलीफोन के जरिए रुबरु हुए। 
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने  कहा कि राजस्व विभाग का पूरा अमला योद्धा के रूप में कोरोना के विरुद्ध चल रहे युद्ध में भागीदारी निभा रहा है। श्री चौहान ने कोटवार से लेकर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) तक से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने पन्ना की तहसीलदार सुश्री दीपा चतुर्वेदी से चर्चा करते हुए उनसे क्षेत्र में कोरोना का सामना करने के बारे में किए गए प्रयासों की जानकारी ली। श्री चौहान ने इस बात के लिए तहसीलदार की सराहना की कि उन्होंने न केवल कोरोना से निपटने के लिए अहम कदम उठाए बल्कि अपने वेतन से भी इसके लिए राशि दान की। श्री चौहान ने एक अन्य राजस्व अधिकारी श्री जमील खान से भी बातचीत की।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उज्जैन की राजस्व निरीक्षक सुश्री भूमिका जैन से भी चर्चा की और वहां की स्थिति तथा कोरोना से संघर्ष के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि लड़ाई लम्बी है, परन्तु हमें जुटे रहना है। सुश्री भूमिका ने मुख्यमंत्री से बातचीत के बाद कहा कि इससे उन्हें आगे की लड़ाई के लिए संबल मिला है। इन्दौर के राजस्व निरीक्षक श्री सुबोध से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उनकी निष्ठा को प्रशंसनीय बताया। जबलपुर जिले में पदस्थ कोटवार से भी मुख्यमंत्री ने बातचीत की। उन्होने कहा कि जागरुकता लाने में आप लोगों का योगदान उल्लेखनीय है।  
क्रमांक 102



 
15 जून से पहले समाप्त करें सड़कों के संधारण कार्यरू मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री ने की सड़कों की स्थिति की समीक्षा 
उमरिया 8 अप्रैल-  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पिछले 15 वर्षों में मध्यप्रदेश की सड़कों को बेहतरीन बनाया गया है। गांव-गांव तक सड़कें पहुंचाई गई हैं। अब  अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि इन सड़कों का नियमित रूप से संधारण हो एवं समय-समय पर आवश्यक मरम्मत आदि की जाए, जिससे सड़कें खराब ना हों। उन्होने कहा कि हर हाल में 15 जून, 2020 से पहले ये कार्य समाप्त कर लिये जाएं। मुख्यमंत्री मंत्रालय में प्रदेश की सड़कों की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव श्री मनोज श्रीवास्तव एवं संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
टेंडर आदि औपचारिकताएं पूर्ण करके रखें
 मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रदेश में जैसे ही लॉक डाउन खुलता है, सड़कों की मरम्मत एवं संधारण के कार्य प्रारंभ किये जाएं। इसके लिए पहले से टेंडर एवं अन्य औपचारिकताएं पूर्ण करके रखी जाएं, जिससे संधारण कार्य तुरंत प्रारंभ कराया जा सके। 
संधारण कार्य में धन राशि की कमी नहीं आने दी जाएगी
 लोक निर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि प्रदेश में 5954 किलोमीटर सड़कें क्षतिग्रस्त हैं, जिनमें से 4805 किलोमीटर सड़कों का संधारण करा लिया गया है। शेष सड़कों की संधारण के लिए विभाग द्वारा 80 करोड रुपए की मांग की गई है। इसमें से 29 करोड रुपए प्राप्त हो गए हैं। वर्तमान में लॉक डाउन के कारण कार्य बंद है। लेकिन लॉक डाउन खुलते ही कार्य प्रारंभ करायें जाएंगे। बताया गया कि कार्य में लेबर की समस्या नहीं आएगी क्योंकि विभाग के पास कार्य के लिये 20 हज़ार की वर्किंग टीम है। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि संधारण कार्य के लिए धनराशि की कमी नहीं आने दी जाएगी
पूरे करने हैं 125 ब्रिज
 अपर मुख्य सचिव श्री मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि बरसात से पूर्व 125 ब्रिज का कार्य पूरा करना है। इसके बाद 265 पुल बचेंगे, जिन्हे बारिश के बाद पूरा किया जाएगा। इसी प्रकार, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 1620 ग्रामों में सड़कें बनाई जानी हैं। उन्होंने बताया कि 665 ग्रामीण सड़कों के संधारण के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं।
क्रमांक 103


Popular posts
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
देश को ऐसे कर्तव्यनिष्ठ सरकारी महकमों की आवश्यकता है दैनिक रोजगार के पल एक जिम्मेदार न्यूज पेपर होने के नाते ऐसे कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों को सेल्यूट करता है -दिनेश साहू प्रधान संपादक
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल में सांसद सेवा केंद्र शुभारंभ होगा आज
Image