बैतूल - कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिये आज बैतूल के विभिन्न स्थानो पर लल्ली चौक,गांधी चौक,मातंग मोहल्ला,तिलक वार्ड,मरही माता चौक,कमानी गेट,अवस्थी गोदाम चौक, थाना चौक पर पहुँच कर जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में जरूरतमंदो को निःशुल्क मास्क वितरित किया गया.........
बैतूल जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री सुनील गुड्डू शर्मा जी ने सभी से अपील करतें हुयें कहाँ की सोशल डिस्टेंसिंग रखें,स्वस्थ रहें घर पर रहें सुरक्षित रहें...........