*किसी भी फंड में दान करने से पहले कृपया अपने आस पास भी निगाह डाल लें कि कही आपका कोई रिश्तेदार, मित्र या सेवक तो आर्थिक रूप से इस जंग मे कमजोर कड़ी तो नही साबित हो रहा....पहले उन्हें मजबूत करें, क्योकि उन तक आप ही पहुँच सकते है.....PM....CM नहीं। मेरा मानना है कि यह आपके वो परिचित लोग है जो आपसे माँगने से हिचकिचायेंगे और सरकार इन्हें कुछ देगी नहीं...क्योकि इनके पास शायद BPL कार्ड ही न हो खुद ही हाथ बढायें,,*
यदि फिर भी आपके पास कुछ अधिक पैसा है तो PM care fund मे भी दें और मुख्यमन्त्री राहत कोष मे भी जमा करें..🙏🏻