कोरोना की सूचनाओं पर कैंची* *अनुचित-जीतू पटवारी*


*कोरोना की सूचनाओं पर कैंची* *अनुचित-जीतू पटवारी*


भोपाल, 


मध्यप्रदेश काग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार के उस फरमान की निंदा की है जिसके माध्यम से सरकार ने कोरोना से संबंधित किसी भी आंकड़े या जानकारी को शासन की पूर्वानुमति के बिना अखबार,इलेक्ट्रानिक.मिडिया,सोशल मीडिया और डिजीटल मीडिया में प्रकाशित करने पर रोक लगा दी है।
पटवारी ने कहा कि इस आदेश के माध्यम से सरकार तथ्य छुपाना चाहती है,क्योंकि वैसे भी सोशल मीडिया छोड़कर सभी मीडिया प्लेटफार्म जिम्मेदारी से अधिकृत आंकड़े ही प्रसारित करते हैं,तब क्या छुपाने के लिये यह तुगलकी आदेश निकाला गया है।


पटवारी ने कहा कि पूर्व में भी शिवराज सरकार अविश्वसनीय आंकड़े बनाने के लिये जानी जाती रही है। अब दनादन आंकड़ों की खेती होगी पटवारी ने आशंका व्यक्त की है।
पटवारी ने रेडियो ब्रज से केवल भाजपा के जनप्रतिनिधियों से कोरोना पर चर्चा करने की निंदा की और कहा कि वे मध्य प्रदेश की 7:50 करोड़ जनता और उनके 230 विधायक प्रतिनिधियों के मुख्यमंत्री हैं लेकिन ऐसा लगता है कि
फिर कल आपने रेडियो ब्रिज के माध्यम से केवल भाजपा के विधायकों ओर कांग्रेस के 24 दलबदलू पूर्व विधायकों को ही संबोधित क्यों किया?


यह "मैं और अपने" की नीति आपके एकतरफा प्रशासन का उदाहरण है और आपकी सत्तालोलुपता तथा राजनैतिक स्वार्थ को दर्शाता है ।


पटवारी ने कहा कि  इन विषम परिस्थितियों में जब सभी लोग राजनैतिक दल और विचारधारा और  भूल कर अपने मतभेदों से ऊपर उठकर लड़ने को आगे आ रहे हैं तब यह आचरण कोरोना की लड़ाई को बांटने वाला होगा।
पटवारी ने मुख्य मंत्री से आग्रह किया कि इस संकट के दौर में वे अपनी इमेज बिल्डिंग की राजनीति न करें। मुख्यमंत्री के रूप में आप का यह व्यहार निंदनीय है।


Popular posts
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
एक ऐसी महान सख्सियत की जयंती हैं जिन्हें हम शिक्षा के अग्रदूत नाम से जानते हैं ।वो न केवल शिक्षा शास्त्री, महान समाज सुधारक, स्त्री शिक्षा के प्रणेता होने के साथ साथ एक मानवतावादी बहुजन विचारक थे। - भगवान जावरे
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही