कोरोना: केरल में 88 और 93 साल के दो बुजुर्ग हुए ठीक-


इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक खबर के अनुसार यहां कोरोना से संक्रमित दो बुजुर्ग- 93 साल के थॉमस और उनकी पत्नी 88 साल की मरियम्मा को अस्पताल से जल्द छुट्टी दी जाएगी. दोनों को कोरोना वायरस संक्रमण के साथ साथ उम से जुड़ी कई समस्याएं- डायबिटीज़ और हाईपरटेंशन भी थीं. अस्पताल में थॉमस को दिल का दौरा पड़ा था जबकि मरियम्मा के बेक्टीरियल इंफेक्शन हो गया था लेकिन इसके बावजूद दोनों कोरोना को हराने में कामयाब रहे. विश्व स्वास्थ्य संगठन ये कहता रहा है कि कोरोना से बुजुर्गों को ज़्यादा खतरा है क्योंकि उनमें कई और स्वास्थ्य समस्याएं भी हो सकती हैं. ऐसे में केरल के ये दो मामले रहत की खबर ले कर आए हैं. थॉमस के बेटे, बहू, पोते और दो अन्य रिश्तेदार भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इन सभी के कोरोना टेस्ट नेगेटिव आने के बाद अब इन्हें अस्तपाल से छुट्टी दे दी गई है. थॉमस के बेटे का परिवार फ़रवरी 29 को इटली से लौटा था. अस्पताल के इंफेक्शियस डिज़ीज़ विभाग के प्रमुख के हवाले से अखबार लिखता है कि 60 साल से अधिक की उम के व्यक्ति के कोरोना को हराने का ये मामला एक बड़ी सफलता है.


Popular posts
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
एक ऐसी महान सख्सियत की जयंती हैं जिन्हें हम शिक्षा के अग्रदूत नाम से जानते हैं ।वो न केवल शिक्षा शास्त्री, महान समाज सुधारक, स्त्री शिक्षा के प्रणेता होने के साथ साथ एक मानवतावादी बहुजन विचारक थे। - भगवान जावरे
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही