कोरोना वायरस की महामारी से हर कोई अमीर गरीब छोटा बड़ा व्यक्ति परेशान है - अरविंद डहाके


आप सभी को सूचित किया जाता है । कोरोना वायरस की महामारी से हर कोई अमीर गरीब छोटा बड़ा व्यक्ति परेशान है । यह महामारी बीमारी किसी एक व्यक्ति की लढाई नही है । यह हम सब मिल जुलके अपने अपने घर से लढाई लढने का समय है ।
बड़े स्तर पर हमारी कांग्रेस पार्टी गरीब तबके के लोगो की लगातार 12 घंटे कार्यकर्ता सेवा कर रहे है ।
*यदि किसी के मन में सेवा भाव की इच्छा है । तो वह अपने अपने जिला या तहसील लेवल पर जो भी कांग्रेस के विजयी प्रत्याशी विधायक महोदय के साथ मिलजुलकर गरीब निर्धन जनता जनार्धन की सेवा कर सकते है ।*
यदि किसी को निशुल्क सेवा करनी ही नही है तो । वह अपने अपने घर पर लॉक डाउन में सुरक्षित रहे ।
*मधुसूधन जी आपकी पास बनवाने या अनाज लेकर इंदौर नही आने वाले है । आप इंदौर शहर की अध्यक्ष हो । अब आपके ऊपर है कि आप इंदौर शहर की सेवा किस प्रकार करना चाहती हो ।*
*रेशमा जी रही बात अध्यक्ष पद से इस्तीफा और गृप से रिमोह होने की तो आप स्वतन्त्र है ।*
मैं आपसे निवेदन करता हु की कोई भी कदम उठाने से पहले आप अपना विचार विमर्श कर ही कदम उठाए आप खुद समझदार हो ।
           
             


Popular posts
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
देश को ऐसे कर्तव्यनिष्ठ सरकारी महकमों की आवश्यकता है दैनिक रोजगार के पल एक जिम्मेदार न्यूज पेपर होने के नाते ऐसे कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों को सेल्यूट करता है -दिनेश साहू प्रधान संपादक
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल में सांसद सेवा केंद्र शुभारंभ होगा आज
Image