कोरोना वायरस से निपटने हेतु इक्यावन हजार की सहयोग राशि भेंट
अलीराजपुर= मध्यप्रदेश में फैल रही कोरोना महामारी की रोकथाम में मुख्यमंत्री की पहल पर सहयोग देने के लिए सुश्री सिंधु कावले सेवानिवृत्त प्राचार्य आमला लाइन अलीराजपुर द्वारा इक्कावन हजार रुपये का चेक कलेक्टर सुरभि गुप्ता को भेंट किया गया । 80 वर्ष की उम्र में सुश्री कामले का योगदान सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए एक मिसाल है इसके पूर्व भी इनके द्वारा गोपाल गौशाला नागपुर में गायों की सेवाओं के लिए सहयोग दिया जाता रहा है।
कोरोना वायरस से निपटने हेतु इक्यावन हजार की सहयोग राशि भेंट अलीराजपुर