लाॅक-डाउन की बढ़ी हुई अवधि में भी कांग्रेसजन पूर्व की भांति ही निभाएं अपना सामाजिक दायित्व* *प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी के निर्देश पर संगठन प्रभारी श्री चंद्रप्रभाष शेखर ने जिला व ब्लाॅक अध्यक्षों को लिखा पत्र* 

 


*लाॅक-डाउन की बढ़ी हुई अवधि में भी कांग्रेसजन पूर्व की भांति ही निभाएं अपना सामाजिक दायित्व*


*प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी के निर्देश पर संगठन प्रभारी श्री चंद्रप्रभाष शेखर ने जिला व ब्लाॅक अध्यक्षों को लिखा पत्र*


भोपाल, 


          मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी श्री चंद्रप्रभाष शेखर ने कांग्रेस के सभी जिला/शहर व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों को एक पत्र प्रेषित किया है, जिसमें यह निर्देशित किया गया है कि सभी जिला/शहर व ब्लॉक अध्यक्ष गण यह सुनिश्चित करें कि संबंधित जिलों व ब्लाॅकों में टोटल लॉक-डाउन करने एवं कोरोना महामारी से संबंधित सावधानी बरतने के निर्देशों का पालन करने के लिए मोबाइल, फोन, मैसेज, एसएमएस, व्हाट्सएप और ट्विटर जैसे संवाद के साधनों के जरिए आम जनों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पूर्व की ही भांति संपर्क बनाए रखा जाए और जरूरतमंद लोगों के लिए सामग्री वितरण में भी सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य निर्देशों का पूर्व की ही भांति पालन हो।


         प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी ने कांग्रेसजनों से यह आग्रह भी किया है कि जिस तरह से उन्होंने अपने दायित्वों का निर्वाह अभी तक किया है, उसी तरह वे अपने दायित्वों का निर्वाह लॉक-डाउन की बढ़ी हुई अवधि में भी करते रहें।


 


Popular posts
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
एक ऐसी महान सख्सियत की जयंती हैं जिन्हें हम शिक्षा के अग्रदूत नाम से जानते हैं ।वो न केवल शिक्षा शास्त्री, महान समाज सुधारक, स्त्री शिक्षा के प्रणेता होने के साथ साथ एक मानवतावादी बहुजन विचारक थे। - भगवान जावरे
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही