मंडी शुल्क चुकाए बिना महाराष्ट्र जा रहा  गेहूं से भरा ट्रक पकड़ाया*   *मुलताई।*            

*मंडी शुल्क चुकाए बिना महाराष्ट्र जा रहा  गेहूं से भरा ट्रक पकड़ाया*   *मुलताई।*                                      मंडी शुल्क अदा किए बिना महाराष्ट्र जा रहे गेहूं से भरे ट्रक को कृषि उपज मंडी की टीम ने पकड़ कर पुलिस थाने में खड़ा किया है। मंडी के सहायक उपनिरीक्षक डीपी नरवरे  ने बताया बिरूल बाजार से  ट्रक में गेहूं भर कर  महाराष्ट्र में विक्रय के लिए ले जाने की सूचना पर फोरलेन के बायपास मार्ग के बिरूलबाजार  चौराहे पर निगरानी लगाई थी। निगरानी के दौरान  बिरुलबाजार की ओर से आ रहे ट्रक क्रमांक एम एच 34 ए बी 6186 को रोककर  जांच की तो ट्रक में 26क्विंटल   गेहूं भरा था। ट्रक चालक सुनील नगुलवार ने बताया कि ट्रक में ग्राम बिरुलबाजार से गेहूं भरा है। गेहूं महाराष्ट्र के वरुड ले जा रहा था। ट्रक पकड़े जाने की सूचना पर  नायब तहसीलदार नरेश सिह राजपूत भी  मौके पर  पहुंचे थे। मंडी सचिव शीला खातरकर  ने बताया कि ट्रक को थाने में खड़ा किया गया है ट्रक चालक से गेहूं किस व्यापारी का है उसकी जानकारी ली जा रही है। ट्रक चालक के पास ट्रक में भरे गेहूं के एवज में मंडी शुल्क अदा करने के कोई दस्तावेज नहीं होने से व्यापारी से जुर्माना बतौर 5 गुना मंडी शुल्क की वसूली की जाएगी।


Popular posts
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
एक ऐसी महान सख्सियत की जयंती हैं जिन्हें हम शिक्षा के अग्रदूत नाम से जानते हैं ।वो न केवल शिक्षा शास्त्री, महान समाज सुधारक, स्त्री शिक्षा के प्रणेता होने के साथ साथ एक मानवतावादी बहुजन विचारक थे। - भगवान जावरे
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही