मित्रों
नमस्कार
आगामी 14 अप्रेल को बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती है । हम पिछले 7-8 सालों से अंबेडकर जयंती सामाजिक रूप से धूमधाम से मना रहे हैं लेकिन इस बार लाक डाउन की वजह से हम अंबेडकर जयंती सामूहिक रूप से नहीं मना पाएंगे ।
अतः मेहरा समाज की सभी समितियों के पदाधिकारियों और सभी समाज जनों से निवेदन है कि 14-04-2020 की शाम 7-00 बजे बाबा साहेब के नाम पर अपने अपने घरों के सामने/आंगन एक-एक दीपक अवश्य जलावें ।
यह निवेदन अपने परिचितों को अवश्य देवें ।
मेहरा समाज की सभी समितियों के पदाधिकारियों और सभी समाज जनों से निवेदन है कि 14-04-2020 की शाम 7-00 बजे बाबा साहेब के नाम पर अपने अपने घरों के सामने/आंगन एक-एक दीपक अवश्य जलावें । - श्रीमती संगीता डेहरिया