घोडाडोंगरी -: मुख्यमंत्री राहत कोष में विकासखंड घोड़ाडोंगरी के समस्त शिक्षकों ने दिए ₹10,55000 (दस लाख पचपन हजार रु ।
विकासखंड घोड़ाडोंगरी के समस्त 1055 शिक्षको ने माह मार्च 2020 के वेतन से 1000 राशि के मान से मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा की राशि ।
घोड़ाडोंगरी- विकासखंड शिक्षा अधिकारी आरजी गाजरे ने बताया कि कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी से बचाव हेतु घोड़ाडोंगरी विकासखंड के समस्त शिक्षक लिपिक संवर्ग द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में राशि जमा करने हेतु सहमति दी गई थी समस्त शिक्षकों की सहमति के आधार पर प्रत्येक शिक्षक एवं लिपिक वर्ग के माह मार्च 2020 के वेतन में से रु 1000 की राशि के मान से कुल शिक्षक संख्या 1055 की कुल राशि ₹10,55,000 ( दस लाख पचपन हजार रुपये )मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए जाने हेतु राशि IFMIS पर उपलब्ध विकल्प पर जमा की गई है।