मुलताई - तालाब के किनारे झाड़ियों में मिला नवजात बालक का शव - *आशीष पेंढारकर*
नगर में छोटे तालाब के किनारे झाड़ियों में एक नवजात शिशु का शव पड़ा मिला। सोमवार शाम में तालाब के पास रहने वाले लोगों ने कुत्तों को नवजात बालक का शव खींच कर ले जाते हुए देखा तो कुत्तों को भगाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एसआई तरुणा भारद्वाज मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया। एसआई तरुणा भारद्वाज ने बताया कि नवजात शिशु बालक है मृत नवजात बालक की नाल नहीं कटी है। नवजात का जन्म आज ही हुआ है। नवजात शिशु को बस स्टैंड क्षेत्र में फेंक दिया गया था। जिसे कुत्ते खींच कर तालाब तक ले जाएं कुत्तों की खींचने से मृत नवजात शिशु के पैर पर खरोच के निशान थे। जिससे खून निकल रहा था। सैनिक कृष्णा की सूचना पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।