<no title>लाक डाउन के कारण जिले के नागरिक प्रदेश के बाहर फंसे होने के कारण कलेक्टर ने मदद हेतु लिखा पत्र

उमरिया । विश्व व्यापी संक्रमण नोवल कोरोना वायरस कोविड 19 के कारण 14 अप्रैल तक लाक डाउन किया गया है। कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंषी के संज्ञान में यह बात आई है कि लाक डाउन के कारण जिले के नागरिक प्रदेश के बाहर फंसे हुए है जिनकी मदद हेतु कलेक्टर उमरिया ने आई सी पी केषरी आई ए एस अपर मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन को पत्र लिखा है। आदित्य कुमार , विनय कुमार, राम ललित, नीरज यादव, लक्ष्मी शंकर, विमल सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत डांगरी थाना इंदवार में पाइप लाइन बिछाने का कार्य करते है ये मूल रूप से प्रयाग रात उत्तरप्रदेश के निवासी है अपने घर उत्तरप्रदेश जाने की अनुमति चाहते है। राम भजन साहू निवासी ग्राम चंसुरा सहित पांच व्यक्ति गुजरात में फंसे है जो उमरिया आने की अनुमति चाहते है। सत्येंद्र सिंह सरपंच ग्राम पंचायत अखडार ने बताया कि ग्राम के 30 से 40 व्यक्ति पुणे महाराष्ट्र गये हुए है लाक डाउन मे फंसे है। रूकने खाने पीने की समस्यां आ रही है। विनोद पाल ग्राम पटेहरा सहित 12 व्यक्ति राज कोट गुजरात मे नेट प्लाट मे काम करते थे लाक डाउन मे फंसे हुए है रूकने और भोजन की व्यवस्था नही हो पा रही है। धर्मेंद्र शुक्ला निवासी मगझवां तहसील मानपुर जिनकी माता जी कैंसर से पीडित है दवाई देने मुंबई महाराष्ट्र गये हुए थै लाक डाउन के कारण फंसे है वापस आने की अनुमति चाहते है। राघवेंद्र द्विवेदी महाराष्ट्र गये थे वापस आने की अनुमति चाहते है। हिमाषु शुक्ला नौरोजाबाद जिनकी दादी का बिहार मे देहांत हो चुका है बिहार जाने की अनुमति चाहते है। दीपक त्रिपाठी शहडोल इनके जीजा जी उमरिया के निवासी है मुंबई महाराष्ट्र मे फंसे है उमरिया आने की अनुमति चाहते है।


Popular posts
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image