राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी.नड्डा एवं अन्य केंद्रीय नेताओं ने प्रदेश के कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा तीन तरीकों से करें जरूरतमंदों की सहायता


दिल्ली /राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी.नड्डा एवं अन्य केंद्रीय नेताओं ने प्रदेश के कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने 9 लाख लोगों के माध्यम से प्रदेश के गरीबों, मजदूरों, एवं अभावग्रस्त लोगों की सहायता तो करनी ही है, समाज के अन्य लोगों, सामाजिक और स्वयंसेवी संगठनों को भी इसके लिये प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता इस महामारी से लड़ने के लिए स्वयं प्रधानमंत्री राहत कोष में दान दें और कम से कम 10 लोगों को इसके लिए प्रेरित करें। केंद्रीय नेताओं ने कहा कि हमें तीन तरीकों से अभावग्रस्त लोगों की सहायता करना है। हम फूड पैकेट वितरित करके, कम्युनिटी किचन स्थापित करके तथा कच्चा राशन वितरित करके उनकी सहायता कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पहले से तैयार फूड पैकेट्स को पहले एक जगह एकत्र किया जाए, फिर उन्हें जरूरतमंदों में वितरित किया जाए। समाज के सहयोग से कम्युनिटी किचन स्थापित करके बड़ी संख्या में जरूरतमंदों को भोजन कराया जा सकता है। केंद्रीय नेताओं ने कहा कि कच्चा राशन वितरित करने के लिए जो पैकेट बनाए जाएं, उसके लिए यह ध्यान रखें कि कम से कम 15 दिन का आटा, दाल, चावल, तेल, नमक, मसाले, आलू-प्याज तथा साबुन और डिटर्जेंट पावडर उसमें रखा जाए। केंद्रीय नेताओं ने निर्देश दिये कि मंडल स्तर और शक्ति केंद्र के कार्यकर्ता अपने क्षेत्रों में असहाय बुजुर्गों का पता लगायें तथा उन तक भोजन, जरूरत का सामान और दवाएं पहुंचाने का प्रबंध करें। इसी तरह घर लौट रहे मजदूरों के लिये भी भोजन, आवास और चिकित्सा के प्रबंध किए जाएं


Popular posts
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
देश को ऐसे कर्तव्यनिष्ठ सरकारी महकमों की आवश्यकता है दैनिक रोजगार के पल एक जिम्मेदार न्यूज पेपर होने के नाते ऐसे कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों को सेल्यूट करता है -दिनेश साहू प्रधान संपादक
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल में सांसद सेवा केंद्र शुभारंभ होगा आज
Image