राठौर समाज ने शाहपुर नगर के पंचायत कर्मी, डॉक्टर और डायल 100 कर्मचारी का किया स्वागत
जिला क्षत्रिय राठौर समाज के आवाहन पर पूरे बैतूल जिले में एक साथ एक समय में कोरोनावायरस से लड़ रहे पुलिस प्रशासन, डॉक्टर, सफाई कर्मी बंधुओं का शाहपुर नगर राठौर समाज इकाई द्वारा पुष्पमाला से सभी का स्वागत कर इन सभी का आभार प्रकट किया गया ।
जिसमे समाज के संतोष राठोर नगर अध्यक्ष सुरेन्द्र राठोर, जिला महामंत्री आशीष राठोर, दिपक राठोर, पियुष राठोर उपस्थित थे।
राठौर समाज ने शाहपुर नगर के पंचायत कर्मी, डॉक्टर और डायल 100 कर्मचारी का किया स्वागत - जगदीश राठौड़