संवेदहिन नगर पालिका परिषद सारणी
पाथाखेड़ा । कोरोना जंग में लगे स्वास्थ कर्मी, पुलिसकर्मी एवं शासकीय कर्मचारियों के प्रति जहां एक ओर देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी संवेदनशील और उनका मनोबल बढ़ा रहे हैं वही दूसरी ओर जमीनी स्तर पर शासकीय अधिकारी अपने कर्मचारियों के प्रति संवेदहिन एवं उदासीन नजर दिखाई दे रहे हैं ऐसा ही कुछ नगर पालिका क्षेत्र सारणी में देखने को मिला ।
नगर पालिका परिषद सारणी के सफाई कर्मचारियों को सेनेटाईशन दिया गया है । सफाई कर्मचारी अपने पीठ पर लादकर सेनेटाईशन की टंकी से नगर में घूम घूम कर रहे हैं जिससे जनता की कोरोना से बचाव हो रही है परंतु सेनेटाईशन की टंकी पीठ पर लादकर छिड़काव करने से सेनेटाईशन की केमिकल से सफाई कर्मचारियों की पीठ जल रही है। नगर पालिकाअध्यक्ष पति श्री महेंद्र भाई को इस पीड़ा की जानकारी सफाई कर्मचारियों के द्वारा देने पर श्री भारती ने नगर पालिका परिषद के स्वास्थ अधिकारी श्री के के भावसार को दी परंतु अधिकारी महोदय पर इसका कोई असर नहीं हुआ और ना ही अधिकारी समस्या का हल नजर आते हुए दिखे । आज भी पीड़ा सहन करते हुए सफाई कर्मचारी कोरोना के जंग में लगे हुए है और नगरपालिका परिषद सारनी के अधिकारी अपने कर्मचारियों के प्रति संवेदहिन नजर आ रहे हो ।
संवेदहिन नगर पालिका परिषद सारणी - वीरेंद्र झा