संवेदहिन नगर पालिका परिषद सारणी - वीरेंद्र झा

संवेदहिन नगर पालिका परिषद सारणी
पाथाखेड़ा । कोरोना जंग में लगे स्वास्थ कर्मी, पुलिसकर्मी एवं शासकीय कर्मचारियों के प्रति जहां एक ओर देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी संवेदनशील और उनका मनोबल बढ़ा रहे हैं  वही दूसरी ओर जमीनी स्तर पर शासकीय अधिकारी अपने कर्मचारियों के प्रति संवेदहिन एवं उदासीन नजर दिखाई दे रहे हैं ऐसा ही कुछ नगर पालिका क्षेत्र सारणी में देखने को मिला ।
             नगर पालिका परिषद सारणी के सफाई कर्मचारियों  को सेनेटाईशन दिया गया है । सफाई कर्मचारी अपने पीठ पर लादकर सेनेटाईशन की टंकी से नगर में घूम घूम कर रहे हैं जिससे जनता की कोरोना से बचाव हो रही है परंतु सेनेटाईशन की टंकी पीठ पर लादकर छिड़काव करने से सेनेटाईशन की केमिकल से सफाई कर्मचारियों की पीठ जल रही है। नगर पालिकाअध्यक्ष पति श्री महेंद्र भाई को इस पीड़ा की जानकारी सफाई कर्मचारियों के द्वारा देने पर श्री भारती ने नगर पालिका परिषद के स्वास्थ अधिकारी  श्री के के भावसार को दी परंतु अधिकारी महोदय पर इसका कोई असर नहीं हुआ और ना ही अधिकारी समस्या का हल नजर आते हुए दिखे । आज भी पीड़ा सहन करते हुए सफाई कर्मचारी कोरोना के जंग में लगे हुए है और नगरपालिका परिषद सारनी के अधिकारी अपने कर्मचारियों के प्रति संवेदहिन नजर आ रहे हो ।


Popular posts
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
देश को ऐसे कर्तव्यनिष्ठ सरकारी महकमों की आवश्यकता है दैनिक रोजगार के पल एक जिम्मेदार न्यूज पेपर होने के नाते ऐसे कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों को सेल्यूट करता है -दिनेश साहू प्रधान संपादक
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल में सांसद सेवा केंद्र शुभारंभ होगा आज
Image