सोशल डिस्टेंस का पालन कराकर स्कूली बच्चों को बांटा मध्यान्ह भोजन का गेंहू एव निशुल्क मास्क"
बोङा-:शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला महुआ में स्कूली बच्चो को कोरोना वायरस एवं लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुवे बच्चो में सोशल डिस्टेंस का पालन कर मध्याह भोजन के गेंहू सूखा राशन प्रदान कर शासन की योजना का पालन किया तथा छात्र छात्राओं को गेंहू वितरण किया गया एवं शिक्षक रामबाबू भिलाला द्वारा घर पर ही मास्क तैयार कर उनके गाँव पीपल्या रसोड़ा में भी निशुल्क मास्क वितरण किया जा रहा है स्कूल में भी छात्र छात्राओं को निशुल्क मास्क वितरण किया गया जिस से नन्ने मुन्ने नोनिहाल बच्चे संक्रमक से बच सके कोरोना वायरस से बचने के तरीके भी भिलाला द्वारा बताया गया और घर से बहार न जाए ओर घर पर रहकर पढ़ाई करे शाला स्टॉप प्रधानाध्यापक बीएल जाटव रामबाबू भिलाला विक्रमसिंह परमार कृष्णपालसिंह पटेल सरपंच प्रतिनिधि जगदीशप्रसाद विश्वकर्मा व गाँव के वरिष्ठजन भी उपस्थित रहे।
ड्यूटी पर तैनात कोरोना योद्धाओं को धन्यवाद प्रस्ताव सौंपा
-पुष्पहार पहनाकर सम्मान किया-
बोड़ा-: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ा में तैनात स्वास्थ्य कर्मचारी जो 24 घंटे कोरोना को मात देने के लिए अपना घर बार छोड़कर तैनात है ऐसे कोरोना योद्धाओं का शनिवार को भाजपा बोड़ा मंडल द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव डॉ.अजयशर्मा(मेडिकल ऑफिसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ा) डॉ.प्रतापसिंह राजपूत(नेत्र चिकित्सा सहायक) परेशपराते पीके श्रीवास्तव अभिजीत सत्यार्थी मयंकबैरागी मायाहिने वंदनानामदेव एएनएम बीरमसिहं सिद्धनाथ सतीष आदि स्वास्थ्य कर्मियों को सौंपा तथा सभी का पुष्पहार पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता विष्णुप्रसाद गुदेनिया मंडल अध्यक्ष राधेश्याम राजपूत संजयराठौर जितेंद्र शर्मा सतीशपाटीदार गोविंदसेन संजयतंवर विनोदकसेरा विनोद मालवीय माखनजाटव आदि उपस्थित थे।