बैतूल* शिवसेना की नर्मदापुरम संभाग कार्यकारिणी     गठित - *आशीष पेंढारकर*

*बैतूल* शिवसेना की नर्मदापुरम संभाग कार्यकारिणी     गठित - *आशीष पेंढारकर* शिवसेना ने नर्मदापुरम संभाग की कार्यकारिणी का गठन किया है शिवसेना के नर्मदापुरम संभाग प्रमुख पिंटू राठौर ने नर्मदापुरम संभाग के 3 जिलों बेतूल हरदा होशंगाबाद के कार्यकर्ताओं की सूची की अनुशंसा कर प्रदेश के थानेश्वर महावर को प्रेषित गई है जिसमें बैतूल जिला प्रमुख सुरेंद्र नागले, होशंगाबाद जिला प्रमुख मनोज सोनी, हरदा जिला प्रमुख राजेंद्र पाटील, सिवनी मालवा नगर प्रमुख अशोक जड़नारे, संभागीय उपाध्यक्ष ठाकुर वीरेंद्र पाल सिंह, संरक्षक राधेश्याम कुंचबदिया, जिला उपाध्यक्ष होशंगाबाद राजकुमार राठौर, तहसील प्रमुख सिवनी मालवा केशव यादव को शामिल किया गया है