आदरणीय श्री दुर्गादास उईके जी सांसद महोदय सादर प्रणाम* - सागर पाटिल

*आदरणीय श्री दुर्गादास उईके जी सांसद महोदय सादर प्रणाम* आदरणीय महोदय बैतूल हरदा संसदीय क्षेत्र मैं आपके संसदीय कार्य 1 वर्ष पूर्ण हो चुका है इसके लिए आपको हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित करता हूं। और आशा करता हूं कि बीते 1 वर्ष में आपने अपने संसदीय क्षेत्र के लिए कई विकास कार्य कई योजनाएं लाई होगी महोदय जी कृपया आप आपके 1 वर्ष में किए गए कार्य औहरदा संसदीय क्षेत्र के लिए जो जो योजनाएं आपने लाई है कृपया करके इन योजनाओं की जानकारी बैतूल हरदा की जनता को दे साथ ही महोदय जी आपने कहा था कि गर्मी के समय आप की संसद निधि का उपयोग जल संरक्षण और प्राकृतिक संरक्षण के लिए करेंगे महोदय जी मैं यह जानना चाहता हूं अभी तक कितनी राशि आपने आपकी सांसद निधि से जल संरक्षण और प्राकृतिक संरक्षण के लिए खर्च की है महोदय जी आपने यह भी कहा था नागपुर से भोपाल तक इंटरसिटी चलाएंगे अभी तक क्यों नहीं चल पाई इंटरसिटी ट्रेन कृपया स्पष्ट कीजिए एक बार पुनः आपको आपके एक संसदीय वर्ष पूर्ण होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं