बैतूल 108 एंबुलेंस पर तैनात ई एम टी  की हालत बिगड़ी जिला अस्पताल में भर्ती * आशीष पेंढारकर *

बैतूल 108 एंबुलेंस पर तैनात ई एम टी  की हालत बिगड़ी जिला अस्पताल में भर्ती * आशीष पेंढारकर *   जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते मरीज को देखते हुए 108 कर्मचारी जो दिन-रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं जो असली योद्धा हैं आज इतनी गर्मी में वह अपनी सेवाएं देते हुए 108 के एक कर्मचारी की हालत बिगड़ गई है जिसे 108 के पायलट ने अपनी सूझबूझ से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है जहां 108 के कर्मचारी महेश झालिये  की तबियत अचानक बिगड़ने से पूरे स्टाफ में सनसनी फैल गई है 40 डिग्री के तापमान में ये कोरोना योद्धा अपनी ड्यूटी पर तैनात है वही मुलताई लोकेशन के ईएमटी कि अचानक तबीयत खराब होने से 108 के सारे कर्मचारी ने चिंता व्यक्त की है  और प्रशासन से अपील की है कि वे 108 के कर्मचारियों की भी सुध लेे  हाल में इस तरह की घटना के बाद 108 के कर्मारियों का मनोबल अब टूटता नजर आ रहा है और शासन इन्हे कोराना वारियर्स तो बोल रहे है  लेकिन शासन द्वारा चलाई जा रही सेवाओं से वंचित भी रख रही है लेकिन 108के कर्मचारी अपने सेवाएं देने से नहीं चूक रहे है क्युकी इस विश्व आपदा में बेरोजगारी के चलते अपने परिवार की परवरिश का भार भी रहता है इसी वजह से परिवार को दरकिनार कर निरंतर अपनी सेवाए दे रहे है ।


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
नगर निगम भोपाल के द्वारा एक अनोखी पहल की जा रही है इस आपदा में अपने कार्य के साथ-साथ नगर निगम के द्वारा कम्युनिटी डेवलपमेंट का कार्य बखूबी किया जा रहा है
माँ कर्मा देवी जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं- दिनेश साहू प्रवक्ता मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी
Image