बैतूल ग्राम हीरा वाड़ी में मिला कोरोना बम ग्राम में एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ग्राम हीरा वाड़ी में हड़कंप मच गया है

(योगेश पवार - बैतुल)बैतूल ग्राम हीरा वाड़ी में मिला कोरोना बम ग्राम में एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ग्राम हीरा वाड़ी में हड़कंप मच गया है वहीं स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम और 108 की टीम भी मौके पर पहुंच गई युवक को आइसोलेट करने के लिए ग्राम में पहुंची कोराना टीम ने धर्मेंद्र पिता फूलचंद मलाइयां 26 वर्ष की कोराना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हीरावाड़ी को कंटेंटमेंट एरिया घोषित कर दिया गया वहीं आस-पास के गांव को बफर जोन में रखा गया है धर्मेंद्र मलैया सारणी एम पी ई बी का संविदा कर्मचारी है जो सारणी पावर हाउस में हाईटेंशन लाईन परिचालक का कार्य करता है वहीं धर्मेंद्र के परिजनों को सैंपलिंग के लिए घोड़ाडोंगरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया है परिवार में माता पिता और भाई भाभी और 1 वर्ष की बच्ची को भी सैंपलिंग के लिए घोड़ाडोंगरी सामुदायिक केन्द्र लाया गया जहां CHC घोड़ाडोंगरी के BMO डॉक्टर संजीव शर्मा, कोराना टीम के डॉ ललित रतन चौधरी, नितिन दावदे, विजय बारस्कर ,मौके पर पहुंचे वही रानीपुर प्राथमिक स्वास्थ्य के AMO डॉक्टर संतोष अहिरवार, फार्मासिस्ट नरेश झरबड़े ANM सरला राठौर आशा कार्यकर्ता संगीता हाथिया एवं अनिल आहके आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नरगिस मलैया एवं स्वास्थ्य विभाग की अन्य टीम मौके पर मौजूद रहे एवं 108 के योगेश पवार एवं राकेश पवार 108 एंबुलेंस के साथ मुस्तैद रहे जिनके द्वारा कोरोना पॉजिटिव को अस्पताल ले जाने का कार्य बखूबी किया जा रहा है