बैतुल मिट्टी की खदान धसी 5 लोग दबे

योगेश पवार/  की खदान धसी 5 लोग दबे ग्राम गोडी गौला चिल्लोद में पुताई के लिए सफेद मिट्टी की खदान में मिट्टी लाने गए ग्रामीण अचानक खदान के धसने से 5 लोग दब गए जिसमे 1 महिला को जिंदा और 2 को मृत निकाला गया एवं 2 को निकालने का प्रयास किया जा रहा हैं मिली जानकारी के अनुसार पुलिस और 108 के कर्मचारी मौके पर पहुचे है एक महिला को 108 की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है वही प्रसासन के आल्हा अधिकारी भी मौके पर पहुच गए है ग्रामीणों के अनुसार 5 लोगो से ज्यादा लोगो के दबने की आशंका बताई जा रही है जिसमे संतरी पति प्रताप को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है