भारतीय और चीनी फ़ौज के बीच कथित झड़प वाले वीडियो सामने आए हैं वीडियो में दोनों देशों के सैनिकों के बीच तनातनी और पत्थरबाज़ी देखने को मिल रही है. भारतीय सेना ने वीडियो को प्रमाणिक नहीं माना


पिछले 24 घंटों में भारतीय और चीनी फ़ौज के बीच कथित झड़प वाले दो वीडियो सामने आए हैं जिनमें एक वीडियो में दोनों देशों के सैनिकों के बीच तनातनी और पत्थरबाज़ी देखने को मिल रही है. वहीं दूसरे वीडियो में संघर्ष का हिंसक रूप भी दिख रहा है. इन दोनों ही वीडियो की सोशल मीडिया पर ख़ासी चर्चा हो रही है. भारतीय फ़ौज ने भारतीय और चीनी फ़ौज के बीच कथित झड़प वाले वीडियो के प्रमाणिक होने की पुष्टि नहीं की है. वायरल हो रहे इस वीडियो पर भारतीय फ़ौज ने बयान जारी किया है कि "जो वीडियो भेजी जा रही है वो प्रमाणिक नहीं है."



भारतीय फ़ौज ने कहा है, "दोनों देशों के बीच मतभेद को सैन्य अधिकारियों के बीच प्रोटोकॉल का पालन करते हुए निपटाने की कोशिश की जा रही है." फ़ौज ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे को सनसनीखेज़ बनाने के लिए निंदा भी की है. हालांकि भारतीय सेना ने इस वीडियो को पूरी तरह खारिज भी नहीं किया है. विवाद की शुरुआत इसके बाद भारत ने वहाँ फ़ौज की तैनाती बढ़ा दी. दूसरी तरफ़ चीन ने आरोप लगाया कि भारत गलवान घाटी के पास सुरक्षा संबंधी गैर-कानूनी निर्माण कर रहा है. इसके अलावा पूर्वी लद्दाख की पानगोंग त्सो झील के पास भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प होने के बाद चीन और भारत के बीच लद्दाख के क्षेत्र में सीमा पर गतिरोध कायम हो गया.



भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने समाचार चैनल आजतक से बातचीत में कहा है कि एलएसी पर तनाव कम करने और मामले को सुलझाने की कोशिश लगातार जारी है. कुछ समय पहले डोकलाम में भी ऐसा हो चुका है. वैसे तो डोकलाम चीन और भूटान के बीच का विवाद है. लेकिन सिक्किम बॉर्डर के नज़दीक ही पड़ता है और एक ट्राई-जंक्शन प्वाइंट है. जहां से चीन भी नज़दीक है. भूटान और चीन दोनों इस इलाके पर अपना दावा करते हैं और भारत भूटान के दावे का समर्थन करता है.


Popular posts
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
एक ऐसी महान सख्सियत की जयंती हैं जिन्हें हम शिक्षा के अग्रदूत नाम से जानते हैं ।वो न केवल शिक्षा शास्त्री, महान समाज सुधारक, स्त्री शिक्षा के प्रणेता होने के साथ साथ एक मानवतावादी बहुजन विचारक थे। - भगवान जावरे
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही