भिंड एस.पी. श्री नागेंद्रसिंह द्वारा लॉक डाउन अवधि में अपने अधीनस्थ थाना क्षेत्रों में व्यापक पैमाने पर रेत के कराए गए अवैध उत्खनन,परिवहन और इसी अवधि में व्यापक पैमाने पर किये गए थाना प्रभारियों के स्थानांतर गंभीर आशंकाओं को जन्म दे रहे हैं ! *के.के.मिश्रा* *मीडिया (प्रभारी,ग्वालियर-चंबल उपचुनाव)

*माननीय शिवराज सिंह चौहान जी,* *सादर अभिवादन* * ऐसे संदिग्ध आचरण के अधिकारी का उपचुनाव के दौरान वहां पदस्थ रहना उचित नहीं होगा।चम्बल संभाग के उपपुलिस महानिरीक्षक श्री राजेश हिंगणकर द्वारा इस विषयक की गई सकारात्मक मैदानी कार्यवाही ने स्वतः उक्त आरोपों को साबित कर ही दिया है।लिहाज़ा,उन्हें यहां से न केवल अन्यत्र स्थानांतर किया जाए, बल्कि उक्त आरोपों की जांच भी कराई जाए।* *इस विषयक कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठतम नेता व पूर्व वरिष्ठ काबीना मंत्री माननीय डॉ. गोविंदसिंह जी ने भी आग्रह किया है,इस लिहाज़ से मामला और भी अधिक महत्वपूर्ण है। अतएव सादर आग्रह है कि उक्त आधार पर असरकारक, दिखाई देने वाली कार्यवाही कर अनुग्रहित कीजियेगा।* *सा *के.के.मिश्रा* *मीडिया (प्रभारी,ग्वालियर-चंबल उपचुनाव)*