भोपाल में कोरोना संक्रमित एक पत्रकार प्रेस कॉन्फेंस में उपस्थित थे,तब वहां मौजूद पत्रकारों के घर होम क्वारंटाइन के बोर्ड लगवा दिये गए,पत्रकारों ने विरोध किया तो धमकी दी गयी!अब राजभवन में संक्रमित निकला,जो महामहिम से मिलता रहा,तो राज्यपाल को होम क्वारएंटीन क्यों नहीं किया जा रहा?-के के मिश्रा