गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 240 प्रतिशत (2 लाख 71 हजार 724 मीट्रिक टन) खरीदी की गई* *उपार्जन के लिए जितने किसानों को मैसेज किया उसमे से 78 प्रतिशत किसान उपस्थित हुए* *38 हजार 306 किसानों को 294.65 करोड़ का किया भुगतान*

*गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 240 प्रतिशत (2 लाख 71 हजार 724 मीट्रिक टन) खरीदी की गई* *उपार्जन के लिए जितने किसानों को मैसेज किया उसमे से 78 प्रतिशत किसान उपस्थित हुए* *38 हजार 306 किसानों को 294.65 करोड़ का किया भुगतान* मंदसौर 25 मई 20/ कलेक्टर श्री मनोज पुष्प द्वारा बताया गया है कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित मंदसौर द्वारा उपार्जन के सम्बंध में जानकारी उपलब्ध कराई गई है जिसमे उपार्जन केंद्रों पर 25 मई प्रातः 9 बजे तक कुल इस प्रकार से खरीदी की गई। 103 उपार्जन केंद्रों से गेहूं की खरीदी की गई। जिसमे 58 गोदाम स्तरीय थे। रबी 2020-21 में कुल पंजीकृत किसान 59 हजार 272 थे। जिसमें से 59 हजार 291 किसानों को प्रथम बार में मैसेज भेजा गया। दूसरी बार में 11 हजार 829 किसानों को मैसेज भेजा गया। शतप्रतिशत किसानों को मैसेज भेजा गया। मैसेज भेजे गए उसमें से कुल 46 हजार 40 किसान उपस्थित हुए। इस तरह से जितने मैसेज भेजे गए उसमें से सिर्फ 78 प्रतिशत किसान उपस्थित हुए। पिछले वर्ष 1 लाख 13 हजार 123 मैट्रिक टन गेहूं की खरीदी की गई थी, जबकि इस वर्ष 2 लाख 71 हजार 724 मीट्रिक टन गेहूं की खरीदी की गई। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष गेहूं की खरीदी 240 प्रतिशत रही। कुल 2 लाख 25 हजार 227 मेट्रिक टन गेहूं का परिवहन किया जा चुका है। 46 हजार 447 मेट्रिक टन गेहूं का परिवहन किया जाना अभी बाकी है। इस तरह से कुल 83 प्रतिशत गेहूं का परिवहन किया गया। इस वर्ष 1 हजार 832 ईपीओ जारी किये गए। अब तक 38 हजार 306 किसानों को 294.65 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है।


Popular posts
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image