महाराष्ट्र से अपने गाँव वापस मध्यप्रदेश आते मजदूर पटरीयो पर सौए यह बात समझ नही आ रही है ? मध्य प्रदेश का मुल निवासी इतना बुध्दि हिन तो नही हो सकता । इसके पीछे कोई साजिश भी हो सकती है । शासन सत्ता और शिवराज सिंह चौहान व रेलमंत्री पीयूष गोयल मृतक मुलाकात कर 5-5 लाख परिवार को देखकर इति श्री नही कर सकते । मै हरगोविंद पटेल जिला संयोजक राजनैतिक प्रशिक्षण विभाग मप्र कांग्रेस कमेटी हादसे की निष्पक्ष जांच की मांग करता हू ये हादसा नही मार्डन आशंका होना प्रतीत होता है ।
गठरी मे रोटी चल दिए अपने देश ।
घायल पंक्षी उड़ गए रोटी रह गई शेष ।।
गठरी मे रोटी चल दिए अपने देश । घायल पंक्षी उड़ गए रोटी रह गई शेष ।। - गोविंद पटेल