संजय राठौर
घर-घर अखबार पहुंचाने वाले कर्मवीरों का किया सम्मान
बोङा/ढाबला -: कोरोला महामारी वायरस के चलते लॉकडाउन समय में अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए कर्मवीर आपके घर तक न्यूज़पेपर घर-घर पहुंच रहा है। इसे पहुंचाने वाले संजयराठौर एवं प्रकाश सेन ढाबला का मंगलवार को सरपंच प्रतिनिधि मुकेशजाट द्वारा पुष्पहार पहनाकर सम्मान किया गया इसके साथ ही कोरोना काल में अपनी ड्यूटी पर तैनात कोरोना योद्धा पंचायत सचिव ढाबला यशवंतसिहं सोनगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढाबला के डॉ.जितेंद्र भदोरिया रफीककुरैशी मायाविश्वकर्मा विजेंद्रकुमार सुमित्राबाई आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हरकुंवर ठाकुर रमाबैरागी आशा कार्यकर्ता रेखा मालवीय ममता वर्मा विद्युत विभाग के लक्ष्मीनारायण वर्मा राजेशउईके मोहनराजपूत हेमंतबैरागी आदि का भी सरपंच प्रतिनिधि जाट महेशजाट हरिसिंह राठौर द्वारा पुष्पहार पहनाकर सम्मान किया एवं इन कर्म वीरों की सेवा को नमन करते हुए सभी को धन्यवाद दिया।