ग्रामीण बैंक कर्मियों ने किया विरोध*

 अलिराजपुर--जिले की सभी ग्रामीण बैंक की शाखा में कार्यरत कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने भारत सरकार एवं राज्य सरकारों द्वारा कोरोना की आड़ लेकर किए जा रहे श्रम कानूनों में परिवर्तनों के विरोध में आज काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। यहां यह उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार श्रम कानूनों को समाप्त कर श्रम संहिता बनाने जा रही है जो श्रमिक वर्ग के अधिकारों को कम कर उद्योग पतियों के अधिकारों को बढ़ाने के मकसद से किया जा रहा है। वहीं कुछ राज्य सरकारें मजदूरों के लिए निर्धारित कार्य के घंटों को 8:00 के स्थान पर 12:00 करने का प्रस्ताव कर अमानवीय पहल करने जा रही है। केंद्र सरकार ने श्रमिकों के हितों की परवाह किए बगैर रक्षा क्षेत्र सहित कई अन्य क्षेत्रों में निजीकरण करने की घोषणा कोरोना पैकेज की आड़ में कर दी है। लॉक डाउन की घोषणा के पहले दिहाड़ी मजदूरों के लिए समुचित व्यवस्था न करके उन्हें भूखों मरने की नौबत तक ला दिया गया है। उन मजदूरों को पैदल ही हजारों किलोमीटर यात्रा करने पर मजबूर किया गया। सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को महंगाई भत्ता नहीं देने का निर्णय कर सरकार ने कोरोना संकट में सरकारी कर्मचारियों द्वारा दिये गए सहयोग को भी भुला दिया। कोरोना की ओट में बिजली वितरण, हवाई अड्डे,रक्षा उत्पादन, परमाणु तथा अंतरिक्ष अनुसंधान जैसे राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों को निजी हाथों में देने की घोषणा सरकार द्वारा की गई है। सरकार की श्रम विरोधी नीतियों के विरोध में आज देश के 10 बड़े केंद्रीय श्रम संगठनों के पदाधिकारियों ने नई दिल्ली में गांधी जी की समाधि के समक्ष उपवास किया तथा सरकार की नीतियों का विरोध किया। उन्ही संगठनों के आव्हान पर जिले के सभी विभागों कार्यालयों के कर्मचारियों एवं दिहाड़ी मजदूरों ने काली पट्टी बांधकर सरकार की श्रम विरोधी नीतियों का विरोध कर यह बता दिया की सरकार मजदूरों के साथ अन्याय करने से बाज आए अन्यथा सरकार के खिलाफ जन आंदोलन खड़ा किया जावेगा l


Popular posts
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
एक ऐसी महान सख्सियत की जयंती हैं जिन्हें हम शिक्षा के अग्रदूत नाम से जानते हैं ।वो न केवल शिक्षा शास्त्री, महान समाज सुधारक, स्त्री शिक्षा के प्रणेता होने के साथ साथ एक मानवतावादी बहुजन विचारक थे। - भगवान जावरे
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही