गुदरी कसाईवाडा क्षेत्र में पाँचवे चरण का सर्वे कार्य जारी क्षेत्र में 254 परिवारों का सर्वे कार्य किया गया


मदसौर - कलेक्टर श्री मनोज पुष्प के निर्देशानुसार मदसौर शहर के गुदरी कसाईवाडा के क्षेत्र को 9 भागो में विभाजीत कर जिसमें कसाईवाडा इत्र वाली गलीए इमामवाडाए खानपुरा गेट से पशुपतिनाथ गेटए दत्ता की घाटी तोडा गुदरी कुरवान खाबुवाडी से नजीरअब्बा की बुवाडी तथा छिपा बाखल (मालियों को तोडा) क्षेत्र में कोविड-19 की गठित टीम द्वारा पाँचवे चरण का सर्वे कार्य किया जा रहा है। स्थानीय व्यक्तियों के सहयोग से सर्वे कार्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ द्वारा किया जा रहा है। कटेंटमेंट एरिया में स्वास्थ्य सर्वे के साथ-साथ कोरोना वायरस के बचाव के सबध में परामर्श भी दिया जा रहा है।


कोरोना का अत्त होगा कब एस.एम.एस. फालौ करेंगे तबएस- सेनेटाईजेशन एम-मास्क का उपयोगए एस- सोशल डिस्टेंसिम का पालन करेंगे तो कोरोना का अवश्य अत होगा। इस प्रकार के सकारात्मक सदेश स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लोगों को दिये जा रहे हैमुख्य चिकित्सा एव-स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेश मालवीय ने बताया कि गुदरीए कसाईवाडा क्षेत्र में 254 परिवारों का सर्वे कार्य किया गया जिसमें 1388 व्यक्तियों की जॉच की गई पुरूष-692ए महिलाएँ-696ए 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों की सख्या 97ए पूर्व से गभीर बीमारी जैसे हदय रोग / लीवर / किडनी / बीपी/ शुगर से ग्रस्त व्यक्तियों की सख्या 44 ए गर्भवती महिलाएं 14 की जॉच की जाकर उन्हें आवश्यक दवाईयाँ तथा परामर्श दिया गया।


Popular posts
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
एक ऐसी महान सख्सियत की जयंती हैं जिन्हें हम शिक्षा के अग्रदूत नाम से जानते हैं ।वो न केवल शिक्षा शास्त्री, महान समाज सुधारक, स्त्री शिक्षा के प्रणेता होने के साथ साथ एक मानवतावादी बहुजन विचारक थे। - भगवान जावरे
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही