जिला आपूर्ति विभाग द्वारा पेट्रोल/डीजल पंपों का किया गया निरीक्षण* *पेट्रोल पंपों पर कर्मचारी नहीं होने की वजह से नहीं भर पा रहे वाहनों में हवा*

 


*जिला आपूर्ति विभाग द्वारा पेट्रोल/डीजल पंपों का किया गया निरीक्षण*


*पेट्रोल पंपों पर कर्मचारी नहीं होने की वजह से नहीं भर पा रहे वाहनों में हवा*


मंदसौर / मंदसौर जिले में स्थापित डीज़ल/पेट्रोल पम्पों के संबंध में ग्राहकों की सुविधा के लिए पम्प पर ही वाहनों में हवा भरने की सुविधा पंप संचालक द्वारा नहीं की जा रही थी। इस प्रकार की शिकायतें श्री राजीव वर्मा जिला आपूर्ति अधिकारी को दूरभाष पर प्राप्त हो रही थी, शिकायत में इस बात का भी उल्लेख किया गया कि वर्तमान में मंदसौर जिले में lockdown होने के कारण हवा की अन्य दुकानें भी बंद हैं , जिससे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


इस संबंध में कलेक्टर श्री मनोज पुष्प के निर्देशनुसार श्री राजीव वर्मा जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा जिले में पदस्थ श्री नारायण सिंह चंद्रावत एवं श्री अनमोल जैन कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के साथ मंदसौर नगर एवं पिपलियामंडी में संचालित पम्पों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में जांच अधिकारियों द्वारा कुछ पम्पों पर एयर मशीन उपलब्ध पाई गई। किन्तु हवा भरने वाले कर्मचारी के अभाव में हवा भरवाने की सुविधा ग्राहकों को प्रदाय नहीं की जाना पाया गया। मौके पर जिला आपूर्ति अधिकारी श्री राजीव वर्मा द्वारा पम्प पर उपस्थित ग्राहकों के वाहनों पर अन्य कर्मचारियों के माध्यम से वाहनों में हवा भरने का कार्य प्रारम्भ करवाया गया एवं पम्प संचालकों को निर्देशित किया गया कि वह ग्राहकों की सुविधा के लिए तत्काल कर्मचारी नियुक्त कर हवा भरने की सुविधा उपलब्ध कराएं।


Popular posts
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
एक ऐसी महान सख्सियत की जयंती हैं जिन्हें हम शिक्षा के अग्रदूत नाम से जानते हैं ।वो न केवल शिक्षा शास्त्री, महान समाज सुधारक, स्त्री शिक्षा के प्रणेता होने के साथ साथ एक मानवतावादी बहुजन विचारक थे। - भगवान जावरे
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही