उमरिया - सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण ग्राम लगवानी कुछ असहाय तथा गरीब व्यक्ति फंसे हये थे, जिनके साथ छोटे बच्चे भी थे। जिस पर सचिव एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमरिया के कर्मचारीगण द्वारा आपस मे पैसा इकट्ठा कर ग्राम लगवानी में सुबह में पैनल लॉयर एव सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती रजना व्ही दिक्षित तथा कर्मचारीगण के सहयोग से 100 दूध का पैकिट वितरण किया गयादूध बाटते समय सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया तथा पैनल लॉयर एवं सामाजिक कार्यकर्ता रंजना व्ही दिक्षित तथा कर्मचारीगण कोरोना महामारी से बचाव संबंधी जानकारी देकर लोगों को जागरूक भी किया
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमरिया ने दूध के पैकेट का किया वितरण