जिले के मानपुर जनपद पंचायत के सैकडो किसान ग्रीष्म काल में तरबूज की खेती कर कमा रहे लाखों रूपयें


उमरिया - जिले के मानपुर जनपद पंचायत के भरौली ए बचहाए सलैयाए मुडगुडी आदि ग्रामों के सैकडो किसान लाक डाउन के दौरान ग्रीष्म काल में तरबूज की खेती कर लाखों रूपये कमा रहे है। किसानों द्वारा उत्पादित तरबूज जिले के थोक व्यापारी उनके खेतों से खरीद ले जाते हैए जिससे उन्हें अपनी उपज बेचने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता है। ये व्यापारी तरबूज का व्यवसाय सतनाए कटनी ए मैहरए रीवा आदि मण्डियों में करते हैलाक डाउन अवधि में उमरिया जिले के ये किसान अपनी समय का सदुपयोग करते हुए तरबूज की खेती में लगा रहे हैग्राम बचहा ए सलैयाए मुडगुडी सहित आस पास के अन्य ग्रामों के सैकडो किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र उमरिया द्वारा तरबूज की जैविक खेती का प्रशिक्षण देने के साथ ही बीज एवं जैविक उर्वरक उपलब्ध कराई गईए जिसका परिणाम किसानों के खेतों में देखा जा सकता हैं। आज जब लाक डाउन के कारण सभी वर्ग के लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे है तब उन ग्रामो के किसान रोज 2 से 3 हजार रूपये की आय प्राप्त कर रहे है।


कृषक गणेश दत्त जायसवाल एवं पुष्पराज जायसवाल ने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र से जैविक विधि से तरबूज की खेती का प्रशिक्षण लेने के बाद हम लोगों ने ग्रीष्म काल में तरबूज की खेती प्रारंभ की। उन्होंने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा सिखाई गई तकनीक तथा जैविक खाद एवं कल्चर के उपयोग से तरबूज की फसल का दोगुना उत्पादन प्राप्त हो रहा है। उनका कहना है कि दो से तीन हजार रूपये तक की रोजाना आय मिल जाती है। किसान नारायण जायसवाल ने बताया कि थोक व्यापारी खेतो से ही तरबूज खरीद कर ले जाते है। इसके साथ ही स्थानीय स्तर के छोटे एवं मझोले व्यापारी भी दो पहिया वाहनों से तरबूज का व्यापार कर अपनी आजीविका चला रहे हैकृषि विज्ञान केन्द्र उमरिया के कृषि वैज्ञानिक डा के पी तिवारी ने बताया कि तरबूज की खेती किसानों के लिए वरदान साबित हुई है। आज जब देश का हर वर्ग लाक डाउन के कारण आर्थिक तंगी का शिकार है तब उमरिया जिले के किसान लाक डाउन अवधि का उपयोग अपनी आजीविका को सुदृढ करने में सफलता प्राप्त की हैए जो देश और समाज के लिए अच्छा उदाहरण है।


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
भोपाल शहर के काजी साहब सैयद मुश्ताक अली नदवी ने सभी मुसलमान भाईयों से अपील की है.कि कोरोना वायरस के चलते (जुमा, की नमाज और बाकी सभी नमाजे, अपने अपने घरों में रहकर ही अदा करें) - आशीष पेंढारकर
Image