जिले में 1063 आरोग्‍य केन्‍द्रो पर फीवर क्‍लीनिक प्रतिदिन प्रात: 9 बजे से 12 बजे तक हो रहे संचालित* *अब तक फीवर क्‍लीनिक पर 4558 मरीजों का स्‍वास्‍थ्‍य परिक्षण किया जा चुका*

 


*जिले में 1063 आरोग्‍य केन्‍द्रो पर फीवर क्‍लीनिक प्रतिदिन प्रात: 9 बजे से 12 बजे तक हो रहे संचालित*


*अब तक फीवर क्‍लीनिक पर 4558 मरीजों का स्‍वास्‍थ्‍य परिक्षण किया जा चुका*


मंदसौर  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिलें में सामान्‍य बीमारी सर्दी, खांसी, बुखार तथा अन्‍य बीमारियों के लिये शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में 1063 आरोग्‍य केन्‍द्रो पर फीवर क्‍लीनिक प्रतिदिन प्रात: 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक (रविवार छोडकर) संचालित किये जा रहे है। मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ महेश मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 दिन में फीवर क्‍लीनिक पर 4558 मरीजों का स्‍वास्‍थ्‍य परिक्षण किया जा चुका है। इसमें धुंधडका में 1186, मल्‍हारगढ 902, सीतामउ 1327, मेलखेडा 561, संधारा 169 एवं शहरी क्षेत्र मंदसौर में 413 मरीजो की जॉच की गई। जॉच में सर्दी, खांसी के 830, बुखार के 468 एवं अन्‍य बीमारी के 3260 मरीज पाये गये। इसके अतिरिक्‍त 55 व्‍यक्तियों की जॉच एवं उपचार के बाद मल्‍हारगढ 28, सीतामउ 14, मेलखेडा 10 एवं संधारा 3 व्‍यक्तियों को होम कोरेन्‍टाईन किया गया। फिवर क्‍लनिक पर आने वाले सभी मरीजों केा आवश्‍यक दवाईयॉ उपलब्‍ध कराई गई तथा उन्‍हें परामर्श भी दिया गया।


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
भोपाल शहर के काजी साहब सैयद मुश्ताक अली नदवी ने सभी मुसलमान भाईयों से अपील की है.कि कोरोना वायरस के चलते (जुमा, की नमाज और बाकी सभी नमाजे, अपने अपने घरों में रहकर ही अदा करें) - आशीष पेंढारकर
Image