जॉबकार्ड बनाने व नवीनीकरण करने के लिए जनपद पंचायत स्तर पर काल सेन्टर स्थापित

मंदसौर - सीईओ जिला पंचायत श्री ऋषव गुप्ता द्वारा आदेशित किया गया है कि वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण से उत्पन्न परिस्थितियों में विभिन्न कारणों से बाहर गये लोग देशव्यापी लॉकडाउन के चलते मजदूर बाहर से अपने गृह ग्रामों में लौट आए है। इन श्रमिकों को एवं ग्राम में निवासरत अन्य श्रमिकों को मनरेगा अंतर्गत जॉबकार्ड देकर रोजगार में नियोजन किये जाने के उद्देश्य से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल " श्रम सिद्धी अभियान" के नाम से एक वृहत अभियान प्रारंभ किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है। इस अभियान में ग्रामीणा क्षेत्रों में निवासरत श्रमिकों को नवीन जॉबकार्ड बनाये जाने एवं पूर्व जॉबकार्ड का नवीनीकरण किये जाने एवं मजदुरी भुगतान संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु प्रत्येक जनपद पंचायत स्तर पर काल सेन्टर का गठन कर क्रियान्वयन किया जाता है। जनपद पंचायत मंदसौर टेलीफोन नंबर 07422.223039ए मल्हारगढ़ टेलीफोन नंबर 07424.248329ए सीतामऊ टेलीफोन नंबर 07426.222033ए गरोठ टेलीफोन नंबर 07425.238642 एवं भानपुरा टेलीफोन नंबर 07427.236642 कालसेन्टर पर ग्रामीणजन निम्न समस्याएं अवगत करा सकते है। कोविड-19 संक्रमण से उत्पन्न परिस्थितियों में विभिन्न कारणों से बाहर गये लोग देश व्यापी लॉकडाउन के चलते मजदूर बाहर से अपने गृह ग्रामों में लौट आए है। ऐसे श्रमिक द्वारा नवीन जॉबकार्ड बनाने हेतु द्य ऐसे जॉबकार्ड जो पूर्व में जारी किये गये थेए लेकिन बाद में मजदूरो के जारी किये गये थेए लेकिन बाद में मजदूरो के प्रवास या अन्य किसी कारण से निरस्त हो गये थेए उन्हें भी पात्रतानुसार पुनः जॉब कार्ड का नवीनीकरण करने हेतु। श्रमिकों को योजना अंतर्गत किये गये कार्य का मजदूरी भुगतान प्राप्त न होने पर । मनरेगा के तहत किस काम पर मजदूरी प्राप्त होगी तथा किये गये कार्य के आधार पर कितनी मजदूरी प्राप्त होगीए की जानकारी प्राप्त करने के संबंध में। उपरोक्तानुसार जनपद पंचायत स्तर पर उक्त कार्य हेतु एक पंजी का संधारण किया जावेगाए तद्रुसार संबंधित ग्राम पंचायत की समस्या होने पर संबंधित ग्राम पंचायत को अवगत कराया जाकर समस्या का निराकरण किया जावेगा। जनपद पंचायत में उक्त कार्य हेतु पंजी में शिकायत का नामए ग्रामए ग्राम पंचायतए मोबाइल नंबरए समस्या का विवरण एवं समस्या का किया गया निराकरण प्रतिदिन दर्ज करेगे तथा उसी दिन संबंधित जनपद पंचायत के अति.कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा को अवगत करायेगे। यह स्पष्ट किया जाता है कि काल सेंटर से जो समस्याएं पंचायतों को भेजी जावेगीए उन समस्याओं का फालोअप लेते हुए समस्या का निराकरण पंजी में किया जावेगा। जनपद पंचायत के कार्यक्रम अधिकारी प्रति सप्ताह उक्त प्राप्त समस्याओ के निराकरण की मानिटरिंग करेगे। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील होगा


Popular posts
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image